जीत को लेकर आश्वस्त, लड्डू बनवाने किए शुरू


ख़बर सुनें

पानीपत। समालखा नगर पालिका चुनाव में मतदान के बाद 22 जून को रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट को लेकर समालखा में तैयारी तेज है। जीत को लेकर जो प्रत्याशी आश्वस्त हैं, उन्होंने लड्डू और मिठाई का ऑर्डर भी दे दिया है। कुछ प्रत्याशी अपने घर पर ही मिठाई तैयार करवा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वह जीत चुके हैं, बस घोषणा होने की देर है। पिछली बार भी आधे से ज्यादा जीतने वाले प्रत्याशियों ने पहले ही लड्डूू बनवा लिए थे। पूर्व चेयरमैन निधि मित्तल के पति सचिन मित्तल घोषणा होने के पहले ही लड्डूू लेकर तैयार थे। वार्ड नंबर 13 के पार्षद पद पर जीतने के बाद ही उन्होंने लड्डू बांटने शुरू कर दिए थे।
समालखा में अलग अलग हलवाइयों से बात करने पर पता चला कि 150 किलो से ज्यादा लड्डू एडवांस में बनाए जा रहे हैं। वहीं जिन प्रत्याशियों को लगता है कि उनकी जीत पक्की है, उन्होंने अपने घर में ही हलवाई लगवा लिए हैं और कुछ ने हलवाई को ऑर्डर दिया है। भापरा रोड पर रहने वाले हलवाई प्रभास ने बताया कि एडवांस में 50 किलो लड्डू बना रहे हैं। ताकि जो भी जीते उन्हें लड्डूू बेच सकें। एकदम से ऑर्डर आने पर लड्डू नहीं दे सकते हैं। वहीं समालखा के मोतीचूर मिठाई वाला और हरिओम हलवाई के गोदाम में भी एक-एक क्विंटल से ज्यादा लड्डू मंगलवार सुबह तक तैयार कर दिए जाएंगे।

पानीपत। समालखा नगर पालिका चुनाव में मतदान के बाद 22 जून को रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट को लेकर समालखा में तैयारी तेज है। जीत को लेकर जो प्रत्याशी आश्वस्त हैं, उन्होंने लड्डू और मिठाई का ऑर्डर भी दे दिया है। कुछ प्रत्याशी अपने घर पर ही मिठाई तैयार करवा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वह जीत चुके हैं, बस घोषणा होने की देर है। पिछली बार भी आधे से ज्यादा जीतने वाले प्रत्याशियों ने पहले ही लड्डूू बनवा लिए थे। पूर्व चेयरमैन निधि मित्तल के पति सचिन मित्तल घोषणा होने के पहले ही लड्डूू लेकर तैयार थे। वार्ड नंबर 13 के पार्षद पद पर जीतने के बाद ही उन्होंने लड्डू बांटने शुरू कर दिए थे।

समालखा में अलग अलग हलवाइयों से बात करने पर पता चला कि 150 किलो से ज्यादा लड्डू एडवांस में बनाए जा रहे हैं। वहीं जिन प्रत्याशियों को लगता है कि उनकी जीत पक्की है, उन्होंने अपने घर में ही हलवाई लगवा लिए हैं और कुछ ने हलवाई को ऑर्डर दिया है। भापरा रोड पर रहने वाले हलवाई प्रभास ने बताया कि एडवांस में 50 किलो लड्डू बना रहे हैं। ताकि जो भी जीते उन्हें लड्डूू बेच सकें। एकदम से ऑर्डर आने पर लड्डू नहीं दे सकते हैं। वहीं समालखा के मोतीचूर मिठाई वाला और हरिओम हलवाई के गोदाम में भी एक-एक क्विंटल से ज्यादा लड्डू मंगलवार सुबह तक तैयार कर दिए जाएंगे।

.


What do you think?

31 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक सात केस मिले

बच्चों ने जल संरक्षण के लिए दी पानी की चिट्ठी