हरियाणा के जींद जिला के जुलाना बाईपास पर जमीन बेचकर रजिस्ट्री ना करवाने और ना ही रूपए वापस देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
.
देशखेड़ा निवासी देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जुलाना के बाईपास पर जमीन जुलाना निवासी रमेश व कृष्ण से जमीन खरीदी थी। उसने अब तक 58 लाख 20 हजार रूपए रमेश को दे भी दिए हैं, लेकिन आरोपी उस जमीन की रजिस्ट्री नही करवा रहे हैं और ना ही उसकी रकम वापस दे रहे हैं। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।