ख़बर सुनें
सिरसा। जिले में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो को सक्रिय किया जाएगा। नशा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरे समाज को मिलकर आवाज उठानी होगी और युवाओं को जागरूक करना होगा। यह बात सांसद सुनीता दुग्गल ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे व हाईवे के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया है और इसका लाभ आमजन को मिला है। संसद में रेलवे सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता से आवाज उठाई है। गोरखधाम रेलवे के विस्तार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखधाम को सिरसा में लाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र के लोगों को गोरखधाम रेल के रूप में एक नई सौगात मिलेगी।
17 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करना ऐतिहासिक फैसला
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और इस दिशा में किसानों की आय बढ़ोतरी को लेकर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गत दिनों केंद्र सरकार ने 17 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है, जोकि एक ऐतिहासिक फैसला है। सांसद ने कहा कि आठ सालों में जितना कार्य इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हुआ आज से पहले कभी नहीं हुआ है। देश के हर बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है, ताकि हमारे जवानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
महापुरुषों की जयंती को लेकर सरकारी तौर पर होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने महापुरुषों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। महापुरुष सभी के प्रेरणादायी होते हैं और सरकार की सोच हैं कि महापुरुषों के विचार जन-जन तक पहुंचे, इसी सोच के साथ महापुरुषों की जयंती सरकार मना रही है। इसी कड़ी में 12 जून को रोहतक की अनाज मंडी संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सांसद ने सभी को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान भी किया। 14 जून को सिरसा में भी संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्व समाज के लोग पहुंचें।
सिरसा। जिले में नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए नारकोटिक्स ब्यूरो को सक्रिय किया जाएगा। नशा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरे समाज को मिलकर आवाज उठानी होगी और युवाओं को जागरूक करना होगा। यह बात सांसद सुनीता दुग्गल ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे व हाईवे के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम किया है और इसका लाभ आमजन को मिला है। संसद में रेलवे सुविधाओं को लेकर प्राथमिकता से आवाज उठाई है। गोरखधाम रेलवे के विस्तार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखधाम को सिरसा में लाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र के लोगों को गोरखधाम रेल के रूप में एक नई सौगात मिलेगी।
17 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करना ऐतिहासिक फैसला
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए और इस दिशा में किसानों की आय बढ़ोतरी को लेकर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गत दिनों केंद्र सरकार ने 17 फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है, जोकि एक ऐतिहासिक फैसला है। सांसद ने कहा कि आठ सालों में जितना कार्य इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हुआ आज से पहले कभी नहीं हुआ है। देश के हर बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है, ताकि हमारे जवानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
महापुरुषों की जयंती को लेकर सरकारी तौर पर होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने महापुरुषों की जयंती को सरकारी तौर पर मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। महापुरुष सभी के प्रेरणादायी होते हैं और सरकार की सोच हैं कि महापुरुषों के विचार जन-जन तक पहुंचे, इसी सोच के साथ महापुरुषों की जयंती सरकार मना रही है। इसी कड़ी में 12 जून को रोहतक की अनाज मंडी संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सांसद ने सभी को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान भी किया। 14 जून को सिरसा में भी संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्व समाज के लोग पहुंचें।
.