जिला महेंद्रगढ़ के तीनों निकाय के लिए आज होगा मतदान


ख़बर सुनें

नारनौल। जिले में 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव में तीनों निकाय के कुल 103634 नागरिक अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 112 बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को नारनौल नगर परिषद की पोलिंग पार्टियां महिला आईटीआई से ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर रवाना र्हुइं। वहीं महेंद्रगढ़ और नांगल चौधरी की चुनाव पार्टियां भी अपने-अपने नगर पालिका कार्यालय से ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुईं। ये सभी पोलिंग पार्टियां 19 जून को मतदान होने के बाद महिला आईटीआई में बनाए गए मतगणना केंद्र में ईवीएम व चुनाव सामग्री जमा कराएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि इस बार निकाय चुनाव के मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान की शुरुआत से पहले प्रात: 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद तीनों नगर पालिका व नगर परिषद की चुनावी पार्टियां चुनाव सामग्री को महिला आईटीआई नारनौल में बनाए गए मतगणना केंद्र में जमा कराएंगे। यहीं पर तीनों निकाय की मतगणना की 22 जून को की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिजर्व सहित इन 123 पार्टियों के लिए 492 कर्मचारियों व अधिकारियों को लगाया गया है। महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 23 बूथ पर 21033 मतदाता तथा नांगल चौधरी नगर पालिका में 13 बूथ 10131 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
बाक्स:
केंद्र पर मोबाइल ले जाने की नहीं होगी अनुमति
उपायुक्त ने बताया कि किसी भी सूरत में चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होने दी जाएगी। मतदान केंद्र में किसी को भी मोबाइल, कोडलैस व वायरलेस आदि का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही केवल चुनाव कार्य के लिए मोबाइल का प्रयोग कर सकेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल नगर परिषद के लिए एसडीएम मनोज कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। वहीं महेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए एसडीएम वकील अहमद तथा नांगल चौधरी नगर पालिका के लिए नगराधीश डॉ मंगल सैन को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
बाक्स
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वालंटियर लगाए
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। रेडक्रॉस समिति की ओर से सभी बूथ पर वालंटियर की व्यवस्था की जाएगी। ये वालंटियर मतदाताओं को उनके घर से बूथ तक ले जाने में मदद करेंगे।
बाक्स
फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी
उपायुक्त ने बताया कि मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ वोटर आईडी लेकर आना होगा। अगर किसी नागरिक के पास वोटर आईडी नहीं है तो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो युक्त अधिकृत पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है।

नारनौल। जिले में 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव में तीनों निकाय के कुल 103634 नागरिक अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 112 बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को नारनौल नगर परिषद की पोलिंग पार्टियां महिला आईटीआई से ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर रवाना र्हुइं। वहीं महेंद्रगढ़ और नांगल चौधरी की चुनाव पार्टियां भी अपने-अपने नगर पालिका कार्यालय से ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुईं। ये सभी पोलिंग पार्टियां 19 जून को मतदान होने के बाद महिला आईटीआई में बनाए गए मतगणना केंद्र में ईवीएम व चुनाव सामग्री जमा कराएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि इस बार निकाय चुनाव के मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान की शुरुआत से पहले प्रात: 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद तीनों नगर पालिका व नगर परिषद की चुनावी पार्टियां चुनाव सामग्री को महिला आईटीआई नारनौल में बनाए गए मतगणना केंद्र में जमा कराएंगे। यहीं पर तीनों निकाय की मतगणना की 22 जून को की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिजर्व सहित इन 123 पार्टियों के लिए 492 कर्मचारियों व अधिकारियों को लगाया गया है। महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 23 बूथ पर 21033 मतदाता तथा नांगल चौधरी नगर पालिका में 13 बूथ 10131 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

बाक्स:

केंद्र पर मोबाइल ले जाने की नहीं होगी अनुमति

उपायुक्त ने बताया कि किसी भी सूरत में चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होने दी जाएगी। मतदान केंद्र में किसी को भी मोबाइल, कोडलैस व वायरलेस आदि का प्रयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही केवल चुनाव कार्य के लिए मोबाइल का प्रयोग कर सकेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल नगर परिषद के लिए एसडीएम मनोज कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। वहीं महेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए एसडीएम वकील अहमद तथा नांगल चौधरी नगर पालिका के लिए नगराधीश डॉ मंगल सैन को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।

बाक्स

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वालंटियर लगाए

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। रेडक्रॉस समिति की ओर से सभी बूथ पर वालंटियर की व्यवस्था की जाएगी। ये वालंटियर मतदाताओं को उनके घर से बूथ तक ले जाने में मदद करेंगे।

बाक्स

फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी

उपायुक्त ने बताया कि मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ वोटर आईडी लेकर आना होगा। अगर किसी नागरिक के पास वोटर आईडी नहीं है तो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो युक्त अधिकृत पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है।

.


What do you think?

अटेली में 9200 की आबादी पर एक सार्वजनिक शौचालय

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन