[ad_1]

पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों से जुड़ा था तारीफ
नूंह के डीसीपी हरेंद्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस को केंद्रीय जांच एजेंसियों से इनपुट मिला था कि नूंह के गांव कांगरका का तारीफ व्हाट्सएप से पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों असिफ बलोच और जफर से जुड़ा है। रविवार शाम चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल और केंद्रीय जांच एजेंसी ने तारीफ को गांव बावला राधा स्वामी सत्संग के पास से हिरासत में लिया।
तारीफ के मोबाइल में थे पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर
आरोप है कि पुलिस को देखते ही तारीफ ने अपने मोबाइल से कुछ डिलीट करने का भी प्रयास किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर थे, जिसका कुछ डाटा डिलीट है। पुलिस के अनुसार तारीफ ने पूछताछ में स्वीकारा है कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया था और उन्हें सिम दिए थे। उसने यह भी बताया कि उसे एक अधिकारी ने पैसे देकर संवेदनशील जानकारी भेजने को कहा था।
तारीफ पहले पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात आसिफ बलोच को सूचनाएं भेजता था। इसके बदले उसे रुपये मिलते थे। दिल्ली से आसिफ का तबादला होने पर पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दूसरे कर्मचारी जाफर को सूचनाएं भेजने लगा। उसने जाफर को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के फोटो व वीडियो भेजे थे। डीसीपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दो दिन पहले नूंह से अरमान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
[ad_2]
जासूसी का जाल: सिरसा एयरबेस और सेना की मूवमेंट की जानकारी भेजी, फोन में मिले पाकिस्तानी नंबर और चैट-वीडियो भी