[ad_1]
जालंधर रोडवेज ड्राइवर को रॉड मारने के बाद जानकारी देते लोग। (फाइल शॉर्ट)
जालंधर रोडवेज डिपो के ड्राइवर की मंगलवार को कुराली में रॉड मारकर की गई हत्या मामले में जालंधर डिपो ने हड़ताल कर दी है। ड्राइवरों ने बसें रोक दी हैं। सभी ड्राइवर रोडवेज डिपो में धरने पर बैठ गए हैं। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के चानण सिंह ने बताया कि सरकार
.
कुराली में ड्राइवर को रॉड मारने को लेकर हुए झगड़े के बाद पहुंची पुलिस। (फाइल शॉर्ट)
हॉर्न बजाने को लेकर कुराली लाइटों पर हुआ था झगड़ा पंजाब के मोहाली में मंगलवार शाम को रोडवेज के ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी। मोहाली के कुराली में रेड लाइट पर पहुंचने पर ड्राइवर ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया तो आगे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ने छाती में रॉड मार दी थी।
रॉड लगते ही ड्राइवर मौके पर ही गिर गया। लोगों ने उसे उठाकर कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने फर्स्ट एड देने के बाद मोहाली रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया। मृतक ड्राइवर की पहचान जगजीत सिंह (36) के रूप में हुई है। वह जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात था। खबर को अपडेट की जा रही है
[ad_2]
जालंधर रोडवेज ने बसें रोक हड़ताल शुरू की: कुराली में ड्राइवर हत्या में नहीं मिला मुआवजा, कच्चे मुलाजिमों का इंश्योरेंस बंद होने से रोष – Jalandhar News
