in

जालंधर में BJP नेता कालिया के घर पहुंची NIA टीम: ग्रेनेड अटैक केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया, ISI आतंकी पासियां ने ली थी जिम्मेदारी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में BJP नेता कालिया के घर पहुंची NIA टीम:  ग्रेनेड अटैक केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया, ISI आतंकी पासियां ने ली थी जिम्मेदारी – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मामले की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया और उनके साथी।

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जालंधर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसकी पुष्टि एक पूर्व मंत्री व भाजपा नेता और उनके करीबी ने की है।

.

एनआईए की टीमें थाना डिवीजन नंबर-3 के स्टाफ के साथ कालिया के घर के बाहर पहुंचीं। ग्रेनेड फेंकने वाला आरोपी भी टीम के साथ था। पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा- जब एनआईए की टीमें पहुंचीं तो मैं घर के बाहर कहीं था, लेकिन जब घर पहुंचा तो पता चला कि टीमें आई हैं। वे अपने साथ एक आरोपी को लेकर आए थे, जिसे हथकड़ी लगी हुई थी।

मंत्री के करीबी बोले- टीमों ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया

पूर्व मंत्री कालिया के करीबी राजीव वालिया ने कहा- दिल्ली नंबर की गाड़ी में कुछ एनआईए के अधिकारी बीते सोमवार को क्राइम सीन पर पहुंचे थे। उनके साथ उक्त आरोपी भी था, जिसने घर पर ग्रेनेड फेंका था। उसके साथ उन्होंने पूछा कि ग्रेनेड कैसे फेंका था।

पता करने के तुरंत बाद अधिकारी मौके से चले गए थे। एनआईए की टीम के साथ जालंधर सिटी पुलिस के मुलाजिम भी मौजूद थे। टीमें सिर्फ 3 से 5 मिनट ही क्राइम सीन पर रुकीं थी। टीमें अंदर नहीं आईं, बाहर बाहर से ही टीमों ने जांच के बाद क्राइम सीन से चलीं गईं।

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले की सीसीटीवी फुटेज।

हमले की जिम्मेदारी ISI आतंकी हैप्पी पासियां ने ली

7 अप्रैल को हुए इस हमले में बीजेपी नेता के घर के शीशे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं थी। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कमांडर और ISI के सहयोगी हैप्पी पासियां ने ली थी।

अब NIA इस मामले की जांच में जुट गई है और आतंकियों के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि पाकिस्तान स्थित ISI और खालिस्तानी आतंकियों के बीच इस तरह की साजिशें कैसे रची जा रही हैं और उनमें स्थानीय युवाओं को कैसे फंसाया जा रहा है।

[ad_2]
जालंधर में BJP नेता कालिया के घर पहुंची NIA टीम: ग्रेनेड अटैक केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया, ISI आतंकी पासियां ने ली थी जिम्मेदारी – Jalandhar News

अंबाला में ऑटो में बैठने से मना करने पर विवाद; युवक से छीनाझपटी का प्रयास, धक्का देकर दूसरी गाड़ी के आगे फेंका Latest Haryana News

अंबाला में ऑटो में बैठने से मना करने पर विवाद; युवक से छीनाझपटी का प्रयास, धक्का देकर दूसरी गाड़ी के आगे फेंका Latest Haryana News

Gurugram News: परदादा की देशभक्ति भूल पोता करने लगा पाक के लिए जासूसी  Latest Haryana News

Gurugram News: परदादा की देशभक्ति भूल पोता करने लगा पाक के लिए जासूसी Latest Haryana News