in

जालंधर में पुलिस-बदमाशों में एनकाउंटर: गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा जख्मी, हरियाणा से चोरी हुई गाड़ी लेकर आया था; 19 मामलों में है नामजद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में पुलिस-बदमाशों में एनकाउंटर:  गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा जख्मी, हरियाणा से चोरी हुई गाड़ी लेकर आया था; 19 मामलों में है नामजद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एनकाउंटर के बाद मौके पर पहुंचे जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क जांच करते हुए।

#

पंजाब के जालंधर में आज सुबह सुबह जालंधर देहात पुलिस और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ जालंधर के आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास हुई है। मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा जख्मी हुआ है, जोकि होशियारपुर के ब

.

आरोपी के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में करीब 19 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त आरोपी इस एरिया में किस लिए आया था।

सोमवार देर रात मिली सूचना, मंगलवार सुबह किया एनकाउंटर

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाई गई थी। टीम में सब इंस्पेक्टर अमनदीप वर्मा सहित अन्य मुलाजिमों को शामिल किया गया था। उक्त गैंगस्टर को लेकर टीमें काफी समय से काम कर रहीं थी। सोमवार को देर रात पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव बिंजो (होशियारपुर) की जालंधर के आदमपुर के पास मूवमेंट देखी गई है।

एसएसपी विर्क ने बताया कि जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत आदमपुर के पास ट्रैप लगा दिया। पुलिस ने नाकाबंदी के लिए बैरिकेडिंग की थी। ये ट्रैप पुलिस ने आदमपुर के गांव कालरा मोड़ के पास लगाया था। गैंगस्टर ने दूर से ही पुलिस पार्टी को देख लिया।

पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस को देखते हुए आरोपी ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को वॉर्निंग दी और सरेंडर करने के लिए कहा गया। मगर उसने सरेंडर करने के बजाए गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस पार्टी ने किसी तरह पीछे होकर अपने बचाई और फिर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गई।

#

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क मामले की जानकारी देते हुए।

जवाबी कार्रवाई में हुआ जख्मी, अवैध हथियार बरामद

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस द्वारा जब जवाबी फायरिंग की गई तो गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस द्वारा पीछा कर उसके पैर में गोली मारी गई, जिससे वह मौके पर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस ने तुरंत उक्त आरोपी को वहां से हिरासत में लिया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भिजवाया गया। मौके से पुलिस ने दो अवैध हथियार और 15 ग्राम हेरोइन और एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी कब्जे में ली गई हैं। बरामद की गई कैंपर गाड़ी आरोपी ने अंबाला के पास से चोरी की थी।

एसएसपी बोले- आरोप पर पहले से दर्ज हैं 19 आपराधिक मामले

एसएसपी विर्क ने आगे बताया कि आरोपी इस एरिया में क्या कर रहा था, इस पर फिलहाल जांच जारी है। जल्द आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसके खिलाफ पहले से 19 मामले दर्ज हैं। जिसमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी, गाड़ियां चोरी, लूट सहित अन्य मामले शामिल हैं।

[ad_2]
जालंधर में पुलिस-बदमाशों में एनकाउंटर: गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा जख्मी, हरियाणा से चोरी हुई गाड़ी लेकर आया था; 19 मामलों में है नामजद – Jalandhar News

नाबालिग देवर के लिए पागल भाभी: जबरदस्ती करना चाहती… मर जाने की देती धमकी; जन्नती ने सुनाया 15 मई का वाकया  Latest Haryana News

नाबालिग देवर के लिए पागल भाभी: जबरदस्ती करना चाहती… मर जाने की देती धमकी; जन्नती ने सुनाया 15 मई का वाकया Latest Haryana News

Britain, Canada, France warn Israel over ‘egregious’ Gaza tactics Today World News

Britain, Canada, France warn Israel over ‘egregious’ Gaza tactics Today World News