जाट धर्मशाला के निर्माण को लेकर 35 गांवों के लोगों की हुई बैठक


धर्मशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक में भाग लेते विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि। संवाद।

धर्मशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक में भाग लेते विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि। संवाद।
– फोटो : Jind

ख़बर सुनें

पिल्लूखेड़ा। पिल्लूखेड़ा मंडी में जाट धर्मशाला निर्माण को लेकर रविवार को 35 गांवों के लोगों की बैठक हुई। इसमें धर्मशाला निर्माण कमेटी का गठन किया गया। पहले ही दिन धर्मशाला निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई। जल्द ही पिल्लूखेड़ा में जाट धर्मशाला का भव्य भवन बनकर तैयार होगा। कुछ ही दिनों में इसकी नींव रखी जाएगी।
अनाजमंडी शेड के नीचे हुई बैठक की अध्यक्षता कालवा बारहा प्रधान दिलबाग कुंडू ने की। इसमें जाट धर्मशाला निर्माण के लिए तेजवीर कुंडू को कमेटी प्रधान चुना गया। गांगोली गांव के पूर्व सरपंच बलबीर देशवाल, वेदपाल भनवाला, बलबीर दहिया, श्याम सिंह बुढ़ाखेड़ा, मा. आजाद कुंडू को उपप्रधान नियुक्त किया गया। प्रधान और सभी उपप्रधानों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। जाट धर्मशाला निर्माण को लेकर चुने गए प्रधान तेजवीर कुंडू ने कहा कि पिल्लूखेड़ा में जाट धर्मशाला की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिल्लूखेड़ा मंडी में एक भव्य भवन बनाया जाएगा। इसके लिए कमेटी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह खरा उतरेंगे। इस मौके पर धर्मशाला निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का चंदा भी एकत्रित किया गया। जल्द ही इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर महाबीर, अनिल कुंडू, जितेंद्र कुंडू, विक्रम, रामफल, संदीप दहिया, महेंद्र मलिक, शक्ति सिंह, महेंद्र कालवा, दिनेश जामनी, रामधारी कुंडू, कृष्ण, सुभाष कलावती, अनिल कुंडू, दलबीर सरपंच, राममेहर, दलेल कुंडू भी मौजूद रहे। सभी ने धर्मशाला निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प लिया।

पिल्लूखेड़ा। पिल्लूखेड़ा मंडी में जाट धर्मशाला निर्माण को लेकर रविवार को 35 गांवों के लोगों की बैठक हुई। इसमें धर्मशाला निर्माण कमेटी का गठन किया गया। पहले ही दिन धर्मशाला निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई। जल्द ही पिल्लूखेड़ा में जाट धर्मशाला का भव्य भवन बनकर तैयार होगा। कुछ ही दिनों में इसकी नींव रखी जाएगी।

अनाजमंडी शेड के नीचे हुई बैठक की अध्यक्षता कालवा बारहा प्रधान दिलबाग कुंडू ने की। इसमें जाट धर्मशाला निर्माण के लिए तेजवीर कुंडू को कमेटी प्रधान चुना गया। गांगोली गांव के पूर्व सरपंच बलबीर देशवाल, वेदपाल भनवाला, बलबीर दहिया, श्याम सिंह बुढ़ाखेड़ा, मा. आजाद कुंडू को उपप्रधान नियुक्त किया गया। प्रधान और सभी उपप्रधानों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। जाट धर्मशाला निर्माण को लेकर चुने गए प्रधान तेजवीर कुंडू ने कहा कि पिल्लूखेड़ा में जाट धर्मशाला की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिल्लूखेड़ा मंडी में एक भव्य भवन बनाया जाएगा। इसके लिए कमेटी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह खरा उतरेंगे। इस मौके पर धर्मशाला निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का चंदा भी एकत्रित किया गया। जल्द ही इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर महाबीर, अनिल कुंडू, जितेंद्र कुंडू, विक्रम, रामफल, संदीप दहिया, महेंद्र मलिक, शक्ति सिंह, महेंद्र कालवा, दिनेश जामनी, रामधारी कुंडू, कृष्ण, सुभाष कलावती, अनिल कुंडू, दलबीर सरपंच, राममेहर, दलेल कुंडू भी मौजूद रहे। सभी ने धर्मशाला निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प लिया।

.


What do you think?

कथावाचक और सन्यासी का अंतर समझना जरूरी

धूप ने झुलसाया, उमस ने सताया