जाखौली अड्डा में सीवरेज ओवरफ्लो, लोग परेशान


ख़बर सुनें

कैथल। जींद रोड स्थित जाखौली अड्डा में सीवरेज ओवरफ्लो होने से कई घरों में गंदा पानी घुस रहा है। इससे कॉलोनी के लोग परेशान हैं। मानसून भी शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों के मकानों के ढहने का खतरा भी है। इसके अलावा शहर के अन्य कई क्षेत्रों में भी सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या है। कहीं पर सीवर के ढक्कन टूटे हैं तो कहीं पर है ही नहीं।
जाखौली अड्डा निवासी लाजपत राय, गुरमेल, कृष्ण, रामलाल, सुभाष और पाला राम ने कहा कि बरसात के सीजन में इस कॉलोनी में सीवरेज के ओवरफ्लो होने की समस्या जरूर बनती है परंतु इस ओर कोई भी संबंधित विभाग का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। यदि जल्द ही इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
यहां भी रहती है ज्यादा समस्या
शहर में पार्क रोड, कमेटी चौक, पिहोवा चौक, अंबाला रोड और अमरगढ़ गामड़ी स्थित कई क्षेत्रों में भी बरसात के समय सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या होती है। इस स्थिति में मानसून के समय यहां पर दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावना बनी रहती है। कई क्षेत्रों में हालात ऐसे हैं कि यहां पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की तरफ से समस्या को लेकर जानकारी तक प्राप्त नहीं की है। समस्या का कोई समाधान न होने की स्थिति में बरसात के समय यहां पर जल जमाव होने के बाद यह क्षेत्र नहर बन जाते है।
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि सीवरेज की सफाई निरंतर करवाई जा रही है। सीवरेज की सफाई के लिए शहर में चार टीमें बनाई गई है। शहर का अधिकतर हिस्से में सीवरेज की सफाई का कार्य पूरा करवा दिया है। यदि किसी व्यक्ति को सीवरेज से संबंधित समस्या है तो वह इसकी लिखित में शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में दें।

कैथल। जींद रोड स्थित जाखौली अड्डा में सीवरेज ओवरफ्लो होने से कई घरों में गंदा पानी घुस रहा है। इससे कॉलोनी के लोग परेशान हैं। मानसून भी शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों के मकानों के ढहने का खतरा भी है। इसके अलावा शहर के अन्य कई क्षेत्रों में भी सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या है। कहीं पर सीवर के ढक्कन टूटे हैं तो कहीं पर है ही नहीं।

जाखौली अड्डा निवासी लाजपत राय, गुरमेल, कृष्ण, रामलाल, सुभाष और पाला राम ने कहा कि बरसात के सीजन में इस कॉलोनी में सीवरेज के ओवरफ्लो होने की समस्या जरूर बनती है परंतु इस ओर कोई भी संबंधित विभाग का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। यदि जल्द ही इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

यहां भी रहती है ज्यादा समस्या

शहर में पार्क रोड, कमेटी चौक, पिहोवा चौक, अंबाला रोड और अमरगढ़ गामड़ी स्थित कई क्षेत्रों में भी बरसात के समय सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या होती है। इस स्थिति में मानसून के समय यहां पर दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावना बनी रहती है। कई क्षेत्रों में हालात ऐसे हैं कि यहां पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि की तरफ से समस्या को लेकर जानकारी तक प्राप्त नहीं की है। समस्या का कोई समाधान न होने की स्थिति में बरसात के समय यहां पर जल जमाव होने के बाद यह क्षेत्र नहर बन जाते है।

जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि सीवरेज की सफाई निरंतर करवाई जा रही है। सीवरेज की सफाई के लिए शहर में चार टीमें बनाई गई है। शहर का अधिकतर हिस्से में सीवरेज की सफाई का कार्य पूरा करवा दिया है। यदि किसी व्यक्ति को सीवरेज से संबंधित समस्या है तो वह इसकी लिखित में शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में दें।

.


What do you think?

ढांड में ग्राम उत्थान मेले का आयोजन

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग देने के लिए जांच शिविर