in

जब एक किडनी से भी चल सकता है काम तो शरीर में दोनों क्या-क्या करती है? Health Updates

जब एक किडनी से भी चल सकता है काम तो शरीर में दोनों क्या-क्या करती है? Health Updates

[ad_1]

दो किडनी होने पर भी दोनों किडनी ब्लड को फ़िल्टर करती है. सिर्फ इतना ही नहीं वह गंदगी भी फिल्टर करती है. किडनी जब फिल्टर करती हैं तो वह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के बैलेंस  को बनाए रखती है. लेकिन एक किडनी होने पर वह दोनों किडनी के फंक्शन  की भरपाई कर  सकती है और उन्हें सुचारू ढंग से चलाती है. जो अक्सर सामान्य कार्य के 50% से भी अधिक होता है.

किडनी ब्लड को फिल्टर करती है

 किडनी का फंक्शन: स्वस्थ किडनी ब्लड को फ़िल्टर करती है. यह शरीर की गंदगी को निकालने के साथ शरीर से एक्सट्रा पानी भी निकालती है.  इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस, हाई बीपी और रेड ब्लड सेल्स कोशिका उत्पादन को बनाए रखने में मदद करती है. मानव शरीर दो किडनी के साथ डिज़ाइन किया गया है. लेकिन यह केवल एक के साथ पूरी तरह से कार्य कर सकता है. यदि एक किडनी निकाल दी जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है. तो शेष किडनी बढ़ सकती है और दूसरे के नुकसान की भरपाई करने के लिए अपने कार्यभार को बढ़ा सकती है.

दूसरी किडनी अपने कार्य को लगभग 70% करती है

कुछ रिसर्च  से पता चलता है कि दूसरी किडनी अपने कार्य को लगभग 70% या यहां तक कि 75% तक बढ़ा सकती है जो दो किडनी सामान्य रूप से प्राप्त करती हैं. एक किडनी के साथ रहना. बहुत से लोग केवल एक किडनी के साथ स्वस्थ, सामान्य जीवन जीते हैं, और शेष किडनी अक्सर दो किडनी के समान कार्य कर सकती है. 

इंसान के शरीर में होती हैं दो किडनी

हमारे शरीर में किडनी कई अहम भूमिका निभाती है. यह सिर्फ खून को साफ नहीं करती, बल्कि रेड ब्लड सेल्स के उत्पादन को भी नियंत्रित करती है. इसके अलावा शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को भी बाहर निकालती है. आम तौर पर इंसानों में दो किडनी होती हैं, जिनमें प्रत्येक लगभग 4 से 5 इंच (12 सेंटीमीटर) लंबी होती है. इनका वजन करीब 150 ग्राम तक होता है. इन दोनों किडनी का काम खून को साफ करना ही होता है. 

जब एक किडनी से जिंदा रह सकता है इंसान…

आपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने या तो अपनी किडनी दान कर दी या फिर किसी बीमारी के कारण उनकी एक किडनी निकाल दी जाती है. इसके बाद भी वे जिंदा रहते हैं और हेल्दी लाइफ जीते हैं. दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो एक ही किडनी पर जिंदा हैं. इतना ही नहीं किडनी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, हर 750 में से एक व्यक्ति एक ही किडनी के साथ पैदा होता है, इसके बावजूद उन्हें कोई समस्या नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक ब्लड टेस्ट और पता लग जाएगा क्या भविष्य में आपको हो सकता है डिमेंशिया

बढ़ जाता है एक किडनी का काम

इंसानों में एक किडनी निकाल देने पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होती. हालांकि, उनके शरीर में बची हुई दूसरी किडनी का काम बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में एक ही किडनी खून को साफ करती है और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालती है. ऐसे व्यक्ति को हेल्दी रूटीन फॉलो करने की जरूरत होती है. हालांकि, अगर किसी व्यक्ति के पास एक भी किडनी न हो तो बिना इलाज उसका जिंदा रहना संभव नहीं है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
जब एक किडनी से भी चल सकता है काम तो शरीर में दोनों क्या-क्या करती है?

सोना लहराया पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, चांदी और ₹1000 महंगी, जानें आज का भाव  – India TV Hindi Business News & Hub

सोना लहराया पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, चांदी और ₹1000 महंगी, जानें आज का भाव – India TV Hindi Business News & Hub

Pakistan PM meets survivors of deadly train hijack and the commandos who ended the siege Today World News

Pakistan PM meets survivors of deadly train hijack and the commandos who ended the siege Today World News