जनस्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मियों को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी


ख़बर सुनें

वेतन नहीं मिलने से परेशान ठेका कर्मियों ने बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरन 27 जून से हड़ताल का नोटिस देने आए कर्मचारी नेता ने कहा कि महम के भी 150 से ज्यादा कर्मचारियोें को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने एलान किया कि वेतन नहीं मिलता तो वह 27 जून से कामकाज ठप करके बेमियादी हड़ताल करने के साथ पेयजल आपूर्ति को ठप करेंगे।
जनस्वास्थ्य विभाग में की-मैन, पंप ऑपरेटर, बेलदार आदि पद पर काम करने वाले करीब 200 ठेका कर्मियों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इन कर्मियों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ठेका कर्मियों ने बुधवार को अधिशासी अभियंता फूल सिंह के कार्यालय का घेराव करने और वेतन नहीं मिलने पर कामकाज ठप करने का एलान किया। सबसे पहले सुबह 10 बजे ठेकाकर्मी मानसरोव पार्क में एकत्रित हुए। मानसरोवर पार्क से घेराव के निकले तो सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता कार्यालय छोड़कर चले गए। दफ्तर में अधिशासी अभियंता के नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वारा पर धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
कर्मचारी नेता धर्मराज घनघस ने बताया वह अधिशासी अभियंता को 27 जून से बेमियादी हड़ताल का नोटिस देने के लिए आए हैं। महम के करीब 150 ठेका कर्मियों को भी आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इसलिए समस्या का निदान कराने के लिए सभी एक साथ हड़ताल करेंगे। कर्मचारी नेता सुनील ने कहा कि यदि वेतन नहीं मिला तो न सिर्फ हड़ताल करेंगे, बल्कि कामकाज ठप करते हुए पेयजल आपूर्ति बंद कर देंगे।
कर्मचारी नेता बोले, वेतन न मिलने की जांच होगी तो घोटाला निकलेगा
विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जिले के करीब 500 ठेका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस समस्या में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत की बू आ रही है। इस मामले की जांच कराई जाएगी तो निश्चित घोटाला सामने आएगा। उन्होंने उच्च अधिकारियों से वेतन नहीं मिलने के मामले की जांच कराने की मांग की है।
वेतन दिलाने के मामले में अफसरों के बयान में विरोधाभास
ठेका कर्मियों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने के मामले में अधिशासी अभियंता फूल सिंह का कहना है कि सभी कर्मियों को जल्द ही तीन माह का वेतन दिलवा दिया जाएगा। इसकी डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं डिमांड पूरी हो, ताकि वेतन दिया जा सके। उनका कहना है कि हम प्रयास कर सकते हैं, जो कर रहे हैं। जैसे ही डिमांड पूरी होगी वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता का कहना है कि ठेका कर्मियों को चार माह का वेतन दिलाया जाएगा। संबंधित एसडीओ और अधिशासी अभियंता बताएंगे कि उन्होंने कितने की डिमांड भेजी है।

वेतन नहीं मिलने से परेशान ठेका कर्मियों ने बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरन 27 जून से हड़ताल का नोटिस देने आए कर्मचारी नेता ने कहा कि महम के भी 150 से ज्यादा कर्मचारियोें को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने एलान किया कि वेतन नहीं मिलता तो वह 27 जून से कामकाज ठप करके बेमियादी हड़ताल करने के साथ पेयजल आपूर्ति को ठप करेंगे।

जनस्वास्थ्य विभाग में की-मैन, पंप ऑपरेटर, बेलदार आदि पद पर काम करने वाले करीब 200 ठेका कर्मियों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इन कर्मियों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। ठेका कर्मियों ने बुधवार को अधिशासी अभियंता फूल सिंह के कार्यालय का घेराव करने और वेतन नहीं मिलने पर कामकाज ठप करने का एलान किया। सबसे पहले सुबह 10 बजे ठेकाकर्मी मानसरोव पार्क में एकत्रित हुए। मानसरोवर पार्क से घेराव के निकले तो सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता कार्यालय छोड़कर चले गए। दफ्तर में अधिशासी अभियंता के नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वारा पर धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

कर्मचारी नेता धर्मराज घनघस ने बताया वह अधिशासी अभियंता को 27 जून से बेमियादी हड़ताल का नोटिस देने के लिए आए हैं। महम के करीब 150 ठेका कर्मियों को भी आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इसलिए समस्या का निदान कराने के लिए सभी एक साथ हड़ताल करेंगे। कर्मचारी नेता सुनील ने कहा कि यदि वेतन नहीं मिला तो न सिर्फ हड़ताल करेंगे, बल्कि कामकाज ठप करते हुए पेयजल आपूर्ति बंद कर देंगे।

कर्मचारी नेता बोले, वेतन न मिलने की जांच होगी तो घोटाला निकलेगा

विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जिले के करीब 500 ठेका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस समस्या में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत की बू आ रही है। इस मामले की जांच कराई जाएगी तो निश्चित घोटाला सामने आएगा। उन्होंने उच्च अधिकारियों से वेतन नहीं मिलने के मामले की जांच कराने की मांग की है।

वेतन दिलाने के मामले में अफसरों के बयान में विरोधाभास

ठेका कर्मियों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने के मामले में अधिशासी अभियंता फूल सिंह का कहना है कि सभी कर्मियों को जल्द ही तीन माह का वेतन दिलवा दिया जाएगा। इसकी डिमांड मुख्यालय भेजी जा चुकी है और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं डिमांड पूरी हो, ताकि वेतन दिया जा सके। उनका कहना है कि हम प्रयास कर सकते हैं, जो कर रहे हैं। जैसे ही डिमांड पूरी होगी वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता का कहना है कि ठेका कर्मियों को चार माह का वेतन दिलाया जाएगा। संबंधित एसडीओ और अधिशासी अभियंता बताएंगे कि उन्होंने कितने की डिमांड भेजी है।

.


What do you think?

रोहतक में छात्र ने की आत्महत्या: पिता बोले- नौकरी न मिलने से था परेशान, डीएसपी ने कहा- बयान में सेना भर्ती का जिक्र नहीं

पेक इस सत्र में शुरू कर रहा एमटेक के तीन नए कोर्स