जनसंपर्क अभियान… व्यापारियों के द्वार उम्मीदवार, रूठे कार्यकर्ताओं को रिझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं प्रत्याशी


ख़बर सुनें

पलवल। चेयरमैन और पार्षद पदों पर 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां उम्मीदवार बाजारों में जाकर व्यापारियों को अपने लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं रूठे कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों और परिचितों को भी हर तरीके से मनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं भाजपा के विरोधी उम्मीदवारों ने शहर में पड़ी गंदगी के ढेरों के अलावा गत वर्ष बारिश होने पर शहर में कुछ युवाओं द्वारा चलाई गई नाव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर भाजपा उम्मीदवार को घेरने का काम भी शुरू कर दिया है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा चुनाव प्रचार करने पर विरोधी उम्मीदवारों ने शिकायत भी चुनाव आयोग से की है।
व्यापारियों के पैर पकड़कर मांग रहे समर्थन
अब उम्मीदवारों ने बाजारों में जाकर व्यापारियों के पांव पकड़ने शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार पांव पकड़कर व्यापारियों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को भी पंचायती उम्मीदवार वीर कुमार वाल्मीकि ने बाजारों में जाकर खासकर कैंप बाजार में जाकर व्यापारियों के पांव पकड़ वोट मांगें। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी योग्यता व चेयरमैन बनने के बाद व्यापारियों के हित के लिए किए जाने वाले कार्य भी गिनाए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल भी थे। करण दलाल ने व्यापारियों से कहा कि बाजारों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पिछले पांच साल में जिस तरह से लूट नगर परिषद में मची, उसे खत्म किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।
भाजपा ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल
नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव को भाजपा ने पूरी तरह से प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। हर रोज भाजपा की तरफ से कोई न कोई बड़ा नेता पलवल और होडल पहुंचकर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व केंद्रीय राज्यमंत्री लगातार चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही फरीदाबाद की विधायक सीमा त्रिखा पलवल प्रभारी के रूप में यहां रहकर चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इनके अलावा पलवल, होडल और हथीन के विधायक भी चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर चल रहे हैं।
पूर्व विधायक ने दिया भाजपा को झटका
नगर परिषद चुनाव के बीच पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी का साथ छोड़ एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने से पहले पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने पंचायत की। पंचायत में अपने समर्थकों के बीच पहले भाजपा पर जमकर आरोप लगाए तथा कहा कि भाजपा लगातार गरीबों का खून चूस रही है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताना मतलब पलवल का बेड़ा गर्ग कराना है। उन्होंने अपने समर्थकों से निर्दलीय प्रत्याशी धीरज का समर्थन कर उसके लिए वोट मांगने व वोट करने को कहा।

पलवल। चेयरमैन और पार्षद पदों पर 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां उम्मीदवार बाजारों में जाकर व्यापारियों को अपने लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं रूठे कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों और परिचितों को भी हर तरीके से मनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इतना ही नहीं भाजपा के विरोधी उम्मीदवारों ने शहर में पड़ी गंदगी के ढेरों के अलावा गत वर्ष बारिश होने पर शहर में कुछ युवाओं द्वारा चलाई गई नाव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर भाजपा उम्मीदवार को घेरने का काम भी शुरू कर दिया है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा चुनाव प्रचार करने पर विरोधी उम्मीदवारों ने शिकायत भी चुनाव आयोग से की है।

व्यापारियों के पैर पकड़कर मांग रहे समर्थन

अब उम्मीदवारों ने बाजारों में जाकर व्यापारियों के पांव पकड़ने शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार पांव पकड़कर व्यापारियों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को भी पंचायती उम्मीदवार वीर कुमार वाल्मीकि ने बाजारों में जाकर खासकर कैंप बाजार में जाकर व्यापारियों के पांव पकड़ वोट मांगें। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी योग्यता व चेयरमैन बनने के बाद व्यापारियों के हित के लिए किए जाने वाले कार्य भी गिनाए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल भी थे। करण दलाल ने व्यापारियों से कहा कि बाजारों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पिछले पांच साल में जिस तरह से लूट नगर परिषद में मची, उसे खत्म किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।

भाजपा ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल

नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव को भाजपा ने पूरी तरह से प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। हर रोज भाजपा की तरफ से कोई न कोई बड़ा नेता पलवल और होडल पहुंचकर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ व केंद्रीय राज्यमंत्री लगातार चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही फरीदाबाद की विधायक सीमा त्रिखा पलवल प्रभारी के रूप में यहां रहकर चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इनके अलावा पलवल, होडल और हथीन के विधायक भी चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर चल रहे हैं।

पूर्व विधायक ने दिया भाजपा को झटका

नगर परिषद चुनाव के बीच पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी का साथ छोड़ एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर दिया। निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने से पहले पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने पंचायत की। पंचायत में अपने समर्थकों के बीच पहले भाजपा पर जमकर आरोप लगाए तथा कहा कि भाजपा लगातार गरीबों का खून चूस रही है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताना मतलब पलवल का बेड़ा गर्ग कराना है। उन्होंने अपने समर्थकों से निर्दलीय प्रत्याशी धीरज का समर्थन कर उसके लिए वोट मांगने व वोट करने को कहा।

.


What do you think?

भिवानी: रंजिश में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर की हत्या, तीन महिलाओं सहित चार पर केस दर्ज

सूर्यदेव की तपिश से तप रही धरती, लोग बेहाल