जनकल्याणकारी योजनाओं की सेवा प्रदायगी में हो सुधार: गहलोत


जयपुर, 18 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सेवा प्रदायगी (सर्विस डिलीवरी) में सुधार पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, आधारभूत सरंचनाओं, परियोजनाओं एवं बजट घोषणाओं आदि का समयबद्ध क्रियान्वयन प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं व कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा आमजन को अधिकाधिक व त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा प्रदायगी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

गहलोत ने शनिवार शाम इस प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक ली।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टोल फ्री नंबर 181 पर आमजन को बीमारी के अनुसार नजदीकी अस्पताल की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत अब तक 20 हजार से अधिक दानदाता भोजन प्रायोजित कर चुके हैं।

.


What do you think?

Harmanpreet on Mithali: हरमनप्रीत कौर का चौंकाने वाला बयान, मिताली के ‘राज’ में होती थी दिक्कत, जाने से चीजें हुईं आसान

जहीर खान ने बताया किस नंबर पर बैटिंग करें पंड्या, बोले-द्रविड़ होंगे बहुत खुश