उन्होंने कहा कि इन योजनाओं व कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा आमजन को अधिकाधिक व त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा प्रदायगी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
गहलोत ने शनिवार शाम इस प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक ली।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टोल फ्री नंबर 181 पर आमजन को बीमारी के अनुसार नजदीकी अस्पताल की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत अब तक 20 हजार से अधिक दानदाता भोजन प्रायोजित कर चुके हैं।
.