
20-कैथल। विश्वविद्यालय की टाप-10 सूचि में 8वें स्थान पर आने वाली आईजी महिला कॉलेज की छात्राओं के साथ ?
– फोटो : Kaithal
ख़बर सुनें
कैथल। आईजी महिला कॉलेज की बीए मास कम्युनिकेशन पांचवे सेमेस्टर की 11 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के टॉप 10 में से आठ स्थानों पर कब्जा किया। कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के घोषित बीए मास कम्युनिकेशन पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रा रीतू, साहिबा व मनीषा ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर विवि में तीसरा, मनीषा ने 490 अंकों के साथ चौथा, कांता ने 488 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार मनदीप ने 487 अंको के साथ छठा, रविता ने 486 अंकों के साथ सातवां, मेनका ने 481 अंकों के साथ आठवां ज्योति ने 480 अंकों के साथ नौवां व काजल व मनीषा ने 475 अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किए। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि कॉलेज की प्राध्यापक व छात्राएं अपनी लगन, परिश्रम के बल पर निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस मौके पर सुरभि शर्मा, सीमा सुनेजा व अमर ज्योति मौजूद थी।
कैथल। आईजी महिला कॉलेज की बीए मास कम्युनिकेशन पांचवे सेमेस्टर की 11 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के टॉप 10 में से आठ स्थानों पर कब्जा किया। कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के घोषित बीए मास कम्युनिकेशन पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रा रीतू, साहिबा व मनीषा ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर विवि में तीसरा, मनीषा ने 490 अंकों के साथ चौथा, कांता ने 488 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार मनदीप ने 487 अंको के साथ छठा, रविता ने 486 अंकों के साथ सातवां, मेनका ने 481 अंकों के साथ आठवां ज्योति ने 480 अंकों के साथ नौवां व काजल व मनीषा ने 475 अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किए। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि कॉलेज की प्राध्यापक व छात्राएं अपनी लगन, परिश्रम के बल पर निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस मौके पर सुरभि शर्मा, सीमा सुनेजा व अमर ज्योति मौजूद थी।
.