छठी महिला हॉकी सीरीज : मस्तांग व वॉरियर्स टीमों ने दर्ज की जीत


एस्ट्रोटर्फ पर प्रतियोगिता के दौरान हॉकी खेलतीं महिला खिलाड़ी। संवाद

एस्ट्रोटर्फ पर प्रतियोगिता के दौरान हॉकी खेलतीं महिला खिलाड़ी। संवाद
– फोटो : Sonipat

ख़बर सुनें

सोनीपत। सेक्टर-4 स्थित एस्ट्रोटर्फ पर शनिवार को छठी महिला हॉकी सीरीज के तहत दो मैच खेले गए। पहला मैच मस्तांग और ईगल्स टीमें के बीच खेला गया। ईगल्स टीम ने मस्तांग की टीम को 4-2 के अंक से हराया। ईगल्स की तरफ से तनु ने 3 व साक्षी राणा ने एक गोल किया, जबकि मस्तांग की तरफ से दो गोल किए गए। दूसरा मैच वॉरियर्स और बुल्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें वॉरियर्स ने बुल्स को 4-2 के अंक से हराया। वॉरियर्स की तरफ से देविका सैन ने 2 और कनिका व प्रियंका ने एक-एक गोल किया।
सीरीज के दौरान मुख्यातिथि भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अमित बिंदल पहुंचे। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जीवन में जितना महत्व जीत का है, उतना ही हार का भी है। इस दौरान सतीश जिंदल, अनिल डबास, अनिल धीमान, अरविंद कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र लोहट, राकेश गौड़, परवीन प्रेम कुमार, नरेश आंतिल, रमेश आदि मौजूद रहे।

सोनीपत। सेक्टर-4 स्थित एस्ट्रोटर्फ पर शनिवार को छठी महिला हॉकी सीरीज के तहत दो मैच खेले गए। पहला मैच मस्तांग और ईगल्स टीमें के बीच खेला गया। ईगल्स टीम ने मस्तांग की टीम को 4-2 के अंक से हराया। ईगल्स की तरफ से तनु ने 3 व साक्षी राणा ने एक गोल किया, जबकि मस्तांग की तरफ से दो गोल किए गए। दूसरा मैच वॉरियर्स और बुल्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें वॉरियर्स ने बुल्स को 4-2 के अंक से हराया। वॉरियर्स की तरफ से देविका सैन ने 2 और कनिका व प्रियंका ने एक-एक गोल किया।

सीरीज के दौरान मुख्यातिथि भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अमित बिंदल पहुंचे। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जीवन में जितना महत्व जीत का है, उतना ही हार का भी है। इस दौरान सतीश जिंदल, अनिल डबास, अनिल धीमान, अरविंद कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र लोहट, राकेश गौड़, परवीन प्रेम कुमार, नरेश आंतिल, रमेश आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

दुकान में बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म

सरकारी स्कूल के विद्यार्थी अव्वल कैसे आएं, पहनने को वर्दी न पढ़ने को किताबें