ख़बर सुनें
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। बढ़ती गर्मी ने सभी लोगों की हालत खराब कर दी है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कड़ी धूप में घूम रहे हैं। केयू के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों ने भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए ‘चोंच भर पानी’ मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत केयू परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में 500 कसोरे लगाए जा चुके हैं।
इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने इन सकोरों में पानी भरने के लिए ड्यूटी भी सुनिश्चित की हुई है। केयू प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी लगातार इस मुहिम में विद्यार्थियों का साथ दे रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला खुद विद्यार्थियों के इस अभियान से जुड़कर उनका मार्गदर्शन कर रही हैं। विद्यार्थियों ने सोमवार को भी अलग-अलग स्थानों पर कसोरे स्थापित किए।
केयूके थाना प्रभारी राजपाल भी अपनी टीम के साथ दोपहर के समय विद्यार्थियों के साथ कसोरे स्थापित करते नजर आए। थाना प्रभारी राजपाल ने इस अभियान की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि पक्षियों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। मुहिम के सूत्रधार अनिल ने बताया कि सकोरे लगाने के साथ-साथ लोगों से पानी डालने के लिए भी निवेदन किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पढ़ने वाले साथियों ने भी पानी डालने का दायित्व अपने हाथ लिया हुआ है।
उन्होंने बताया कि कसोरे की व्यवस्था लोगों की ओर से दी गई आर्थिक सहायता से की जा रही है। पक्षियों को बचाने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वालों के लिए यह मुहिम एक आस की तरह है। इससे उन्हें लगातार कार्य मिल रहा है, जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर पा रहे हैं। अनिल ने बताया कि जनसंचार विभाग की निदेशिका प्रो. बिंदु शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार व डॉ. रोशन मस्ताना सहित कई शिक्षक उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दुष्यंत यादव, गौरव सिंह, मयंक, प्रियंका, राजरानी व अंकुश सहित कई साथी भरपूर सहयोग दे रहे हैं।
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। बढ़ती गर्मी ने सभी लोगों की हालत खराब कर दी है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कड़ी धूप में घूम रहे हैं। केयू के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों ने भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए ‘चोंच भर पानी’ मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत केयू परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में 500 कसोरे लगाए जा चुके हैं।
इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने इन सकोरों में पानी भरने के लिए ड्यूटी भी सुनिश्चित की हुई है। केयू प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी लगातार इस मुहिम में विद्यार्थियों का साथ दे रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला खुद विद्यार्थियों के इस अभियान से जुड़कर उनका मार्गदर्शन कर रही हैं। विद्यार्थियों ने सोमवार को भी अलग-अलग स्थानों पर कसोरे स्थापित किए।
केयूके थाना प्रभारी राजपाल भी अपनी टीम के साथ दोपहर के समय विद्यार्थियों के साथ कसोरे स्थापित करते नजर आए। थाना प्रभारी राजपाल ने इस अभियान की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि पक्षियों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। मुहिम के सूत्रधार अनिल ने बताया कि सकोरे लगाने के साथ-साथ लोगों से पानी डालने के लिए भी निवेदन किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ पढ़ने वाले साथियों ने भी पानी डालने का दायित्व अपने हाथ लिया हुआ है।
उन्होंने बताया कि कसोरे की व्यवस्था लोगों की ओर से दी गई आर्थिक सहायता से की जा रही है। पक्षियों को बचाने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वालों के लिए यह मुहिम एक आस की तरह है। इससे उन्हें लगातार कार्य मिल रहा है, जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण कर पा रहे हैं। अनिल ने बताया कि जनसंचार विभाग की निदेशिका प्रो. बिंदु शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार व डॉ. रोशन मस्ताना सहित कई शिक्षक उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस मुहिम को सफल बनाने के लिए दुष्यंत यादव, गौरव सिंह, मयंक, प्रियंका, राजरानी व अंकुश सहित कई साथी भरपूर सहयोग दे रहे हैं।
.