in

चुनाव से पहले हथियार जमा करवाएं लाइसेंस धारक : एसपी Latest Haryana News

चुनाव से पहले हथियार जमा करवाएं लाइसेंस धारक : एसपी  Latest Haryana News


जिले में हैं 1587 सशस्त्र लाइसेंसधारक, हथियार जमा न करवाने वाले लोगों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसधारकों को अपने हथियार पुलिस थानों में जमा करवाने होंगे। इस संबंध में वीरवार को एसपी पूजा वशिष्ठ ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई अपना लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियमों की बात करें तो लाइसेंस रद्द करने का भी प्रावधान है।

दादरी जिले की बात करें तो करीब 1587 लाइसेंसधारक हैं। थानावार बात करें तो सदर थाने में 487, दादरी शहर थाने में 215, बौंदकलां थाने में 318, बाढड़ा थाने में 252 और झोझूकलां थाने में 315 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाना सबका कर्तव्य है। उन्हाेंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लाइसेंस धारकों से हथियार चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपने हथियार जमा करवा सकता है, लेकिन हथियार जमा करवाने की रसीद संबधित पुलिस थाने में दिखानी अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की जनता से चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले और षड्यंत्र रचने वालों की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थाने में देने का आह्वान किया।

उन्हाेंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग करें।

– हथियार जमा न करवाने की चूक पड़ेगी भारी

एसपी पूजा ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। लाइसेंस धारक अगर अपने शस्त्र जमा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

फोटो 16

एसपी पूजा वशिष्ठ।


चुनाव से पहले हथियार जमा करवाएं लाइसेंस धारक : एसपी

UP: सड़क पर कुत्ता लेकर टहल रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पिटाई, गंभीर चोटें आईं  Latest Haryana News

UP: सड़क पर कुत्ता लेकर टहल रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पिटाई, गंभीर चोटें आईं Latest Haryana News

मौसम बदला करवट, दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, UP-बिहार के लिए IMD का अलर्ट Latest Haryana News

मौसम बदला करवट, दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, UP-बिहार के लिए IMD का अलर्ट Latest Haryana News