
[ad_1]

विधानसभा चुनाव को लेकर कोर्ट में हुआ चुनावी संवाद कार्यक्रम, वकीलों ने रखी अपनी बातें
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। विधानसभा चुनावों का बिगुल बच चुका है और अब सभी जगहों पर चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। गांवाें की चौपालों पर भी सुबह-शाम चुनावी चर्चे हो रहे हैं। अमर उजाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर वकीलों से शनिवार के संवाद किया। इसमें वकीलों ने बताया कि गुरुग्राम बार प्रदेश की सबसे बड़ी बार है। ऐसे में यहां पर हाईकोर्ट की बेंच होनी चाहिए।
कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने कहा गुरुग्राम में जस्टिस टावर का निर्माण देरी से चल रहा है। सरकार को इसे प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। उनका कहना है कि प्रदेश में गुरुग्राम को आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। ऐसे में यहां पर वकीलों के लिए सुविधाएं बढ़नी चाहिए। वकीलों ने कहा कि कोर्ट परिसर में सुविधाओं की कमी है। वकीलों को पार्किंग की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राजीव चौक पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का इंतजाम होना चाहिए।
उनका कहना है कि हर सरकार वकीलों के लिए बेहतर करने का वादा करती है लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं दिखता है। वकीलों ने कहा कि आयुष्मान सेवा का लाभ मिलना चाहिए। सरकार इन सब मामलों पर केवल आश्वासन देती है। ठाकुर सुमेर सिंह व विवेक सोनी समेत अन्य वकीलों ने कहा कि वकीलों के लिए कोर्ट में बैठने के लिए जगह एक प्रमुख समस्या है। इस पर सरकार से काफी उम्मीद है। चुनाव में वकील भी कई बातों पर चर्चा कर रहे हैं।
बोले अधिवक्ता:
वकीलों को भी सरकारी हेल्थ सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार पंजीकृत वकीलों को आयुष्मान सेवा का लाभ मिलना चाहिए। वकीलों के लिए बैठने के लिए भी जगह मिलनी चाहिए। अरुण कुमार, अधिवक्ता
गुरुग्राम बार में कई वकीलों के बैठने के लिए जगह नहीं है। ऐसे में सरकार को वकीलों को जगह उपलब्ध करना चाहिए। गुरुग्राम में कंपनियां व अन्य बड़े संस्थान होने से केस के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता है ऐसे में गुरुग्राम में हाईकोर्ट की बेंच बने। – अलरीना सेनापति, अधिवक्ता
[ad_2]
चुनावी संवाद : गुरुग्राम में बने हाईकोर्ट की बेंच, वकीलों को मिलें सुविधाएं