चीका में तीन विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर


गुहला-चीका। चीका नगरपालिका की चेयरपर्सन चुनाव पद के लिए तीन विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हलका से अलग-अलग समय रहे तीन विधायकों की पुत्रवधू सहित कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। शनिवार को डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
चीका नगरपालिका के चुनाव इतिहास में यह पहला मौका है जब हलके के तीन विधायकों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मौजूदा विधायक ईश्वर सिंह ने पुत्रवधू डा. रेखा रानी को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा से विधायक रहे कुलवंत बाजीगर ने अपनी पुत्रवधू कैलाश कौर को चेयरपर्सन पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसी क्रम में सक्रिय राजनीति शुरू करने के लिए लंबे समय से सही वक्त का इंतजार कर रहे पूर्व विधायक अमर सिंह ढांडे के पुत्र नरेश ढांडे ने भी अपनी पत्नी ऊषा रानी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतारकर चुनावी लड़ाई को रोमांचक बना दिया है।
अब इन तीनों पुराने राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा बहुओं के कंधों पर है। विधायक ईश्वर सिंह व पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर जहां अपनी पूरी ताकत व अनुभव लगा रहे हैं वहीं नरेश ढांडे अपने स्वर्गीय पिता अमर सिंह ढांडे की साफ छवि व उनके मिलनसार स्वभाव के सहारे अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने का प्रयास कर रहे हैं।
चीका में ये हैं चेयरपर्सन पद के प्रत्याशी
इनेलो से किरण रानी, जजपा भाजपा से रेखा रानी, आप पार्टी से मनदीप कौर, ऊषा रानी, कैलाशो देवी, गंगा देवी, नरेंद्र कौर, नीतू, पूजा, पूनम, मनदीप कौर, रिंपल रानी, रेणुका, सुनीता व हरप्रीत कौर हैं।
पार्षद के लिए 17 वार्डों में 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में-चीका नगरपालिका में 17 वार्डों में 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर तीन से अमनदीप व वार्ड नंबर सात से शालू गोयल पत्नी विजय गोयल को पहले ही सर्वसम्मति से पार्षद चुन लिया गया है।
पार्षद पद के लिए सभी 17 वार्डों से प्रत्याशी
वार्ड नंबर 1
कर्म सिंह, प्रकाश नंदवाल, सुखबीर सिंह, सुरेश कुमार
वार्ड नंबर 2
दलबीर सिंह, पिरथी सिंह
वार्ड नंगर 4
बबल कुमार, चांद राम, मनोज कुमार, सुभाष चंद, सुरेश कुमार
वार्ड नंबर 5 से
कांता रानी, पुष्पा, मुकेश देवी, रानी देवी
वार्ड नंबर 6 से
अनिता रानी, गुरप्रीत कौर , साक्षी
वार्ड नंबर 8
अनिता रानी, रेखा रानी
वार्ड नंबर 9
गुरपाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा रानी
वार्ड नंबर 10
ज्योती रानी, पूनम रानी, बिमला देवी, रीना रानी
वार्ड नंबर 11
कुलविंद्र कौर, बबीता देवी, मीना रानी
वार्ड नंबर 12
अजय कुमार, हरिश कुमार
वार्ड नंबर 13
मनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरदीप कुमार
वार्ड नंबर 14
इंदु बाला, कौशल कुमार, जितेंद्र कुमार
वार्ड नंबर 15
प्रदीप कुमार व राजेश कुमार
वार्ड नंबर 16
तरसेम चंद , संजीव कुमार
वार्ड नंबर 17
पूजा शर्मा, बलकार सिंह, सोनू

गुहला-चीका। चीका नगरपालिका की चेयरपर्सन चुनाव पद के लिए तीन विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हलका से अलग-अलग समय रहे तीन विधायकों की पुत्रवधू सहित कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। शनिवार को डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।

चीका नगरपालिका के चुनाव इतिहास में यह पहला मौका है जब हलके के तीन विधायकों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मौजूदा विधायक ईश्वर सिंह ने पुत्रवधू डा. रेखा रानी को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा से विधायक रहे कुलवंत बाजीगर ने अपनी पुत्रवधू कैलाश कौर को चेयरपर्सन पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसी क्रम में सक्रिय राजनीति शुरू करने के लिए लंबे समय से सही वक्त का इंतजार कर रहे पूर्व विधायक अमर सिंह ढांडे के पुत्र नरेश ढांडे ने भी अपनी पत्नी ऊषा रानी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतारकर चुनावी लड़ाई को रोमांचक बना दिया है।

अब इन तीनों पुराने राजनीतिक परिवारों की प्रतिष्ठा बहुओं के कंधों पर है। विधायक ईश्वर सिंह व पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर जहां अपनी पूरी ताकत व अनुभव लगा रहे हैं वहीं नरेश ढांडे अपने स्वर्गीय पिता अमर सिंह ढांडे की साफ छवि व उनके मिलनसार स्वभाव के सहारे अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने का प्रयास कर रहे हैं।

चीका में ये हैं चेयरपर्सन पद के प्रत्याशी

इनेलो से किरण रानी, जजपा भाजपा से रेखा रानी, आप पार्टी से मनदीप कौर, ऊषा रानी, कैलाशो देवी, गंगा देवी, नरेंद्र कौर, नीतू, पूजा, पूनम, मनदीप कौर, रिंपल रानी, रेणुका, सुनीता व हरप्रीत कौर हैं।

पार्षद के लिए 17 वार्डों में 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में-चीका नगरपालिका में 17 वार्डों में 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड नंबर तीन से अमनदीप व वार्ड नंबर सात से शालू गोयल पत्नी विजय गोयल को पहले ही सर्वसम्मति से पार्षद चुन लिया गया है।

पार्षद पद के लिए सभी 17 वार्डों से प्रत्याशी

वार्ड नंबर 1

कर्म सिंह, प्रकाश नंदवाल, सुखबीर सिंह, सुरेश कुमार

वार्ड नंबर 2

दलबीर सिंह, पिरथी सिंह

वार्ड नंगर 4

बबल कुमार, चांद राम, मनोज कुमार, सुभाष चंद, सुरेश कुमार

वार्ड नंबर 5 से

कांता रानी, पुष्पा, मुकेश देवी, रानी देवी

वार्ड नंबर 6 से

अनिता रानी, गुरप्रीत कौर , साक्षी

वार्ड नंबर 8

अनिता रानी, रेखा रानी

वार्ड नंबर 9

गुरपाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा रानी

वार्ड नंबर 10

ज्योती रानी, पूनम रानी, बिमला देवी, रीना रानी

वार्ड नंबर 11

कुलविंद्र कौर, बबीता देवी, मीना रानी

वार्ड नंबर 12

अजय कुमार, हरिश कुमार

वार्ड नंबर 13

मनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरदीप कुमार

वार्ड नंबर 14

इंदु बाला, कौशल कुमार, जितेंद्र कुमार

वार्ड नंबर 15

प्रदीप कुमार व राजेश कुमार

वार्ड नंबर 16

तरसेम चंद , संजीव कुमार

वार्ड नंबर 17

पूजा शर्मा, बलकार सिंह, सोनू

.


What do you think?

राजौंद में चेयरमैन पद पर 10 प्रत्याशी

छात्र की हत्या में दो और आरोपी धरे गए