in

चालू और अगले वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub

चालू और अगले वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE जीडीपी ग्रोथ रेट

भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू और अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है। सितंबर तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान से कहीं कम यानी 5.4 प्रतिशत रही है। इसकी वजह निजी उपभोग व्यय और सकल स्थिर पूंजी निर्माण में गिरावट है। ईवाई की रिपोर्ट में यह बात कही गई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में जीडीपी की वृद्धि दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई थी। इससे पिछली तिमाही में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी। जुलाई-सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर में गिरावट मुख्य रूप से घरेलू मांग के दो प्रमुख तत्वों निजी अंतिम उपभोग व्यय और सकल स्थायी पूंजी निर्माण में संयुक्त रूप से 1.5 प्रतिशत अंक की कमी के कारण आई।

निवेश में सुस्ती

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘निवेश में सुस्ती है, जैसा कि सकल स्थायी पूंजी निर्माण की वृद्धि में परिलक्षित होता है। इस वृद्धि के वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो छह तिमाहियों का निचला स्तर है। इस तथ्य के अलावा कि निजी निवेश की मांग में तेजी नहीं आई है, सरकार के निवेश खर्च की वृद्धि नकारात्मक रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसमें 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’ ‘ईवाई इकनॉमी वॉच दिसंबर’ 2024 में वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2024 वित्तीय वर्ष) और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। इसमें वित्त वर्ष 2047-48 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के राजकोषीय दायित्व ढांचे में सुधार के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है। इसमें कहा गया कि टिकाऊ ऋण प्रबंधन, सरकारी बचत को खत्म करने तथा निवेश आधारित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पुनर्संयोजित दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है, जिससे भारत के विकसित अर्थव्यवस्था में बदलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेंगे ये बदलाव

ईवाई इंडिया के मुख्य नीति सलाहकार डी. के. श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन भारत को राजकोषीय विवेक बनाए रखते हुए सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हैं। अद्यतन रूपरेखा सरकारी बचत को खत्म करने, निवेश बढ़ाने तथा अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगी जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये बदलाव न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेंगे, बल्कि भारत के विकसित अर्थव्यवस्था में बदलाव का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।’’

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News



[ad_2]
चालू और अगले वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ने का अनुमान – India TV Hindi

Hisar News: मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर लगाए 3.5 लाख चोरी के आरोप, बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Hisar News: मीटर बदलने गए कर्मचारियों पर लगाए 3.5 लाख चोरी के आरोप, बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा – India TV Hindi Today Sports News

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा – India TV Hindi Today Sports News