चालान काटने के दौरान पुलिसकर्मियों से झगड़ा, दो की वर्दी फाड़ी


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। शहर के नागरिक अस्पताल के पास चौक पर चेकिंग के दौरान चालान कर रही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने दो पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने आठ नामजद सहित दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
रविवार देर शाम को शहर थाना पुलिस की टीम नागरिक अस्पताल के पास एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एएसआई कृष्ण कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान जेजे कॉलोनी की तरफ से एक व्यक्ति आया। उसने पुलिस टीम को चालान करने का कारण पूछा और पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी। जब पुलिस टीम ने व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम नार सिंह बताया। इसी दौरान उक्त युवक ने कहा कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे और हाथापाई करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने रोकना चाहा तो गाली-गलौज करने लगा और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद जेजे कॉलोनी की तरफ से लखविंद्र सिंह, बलवीर, कुलदीप, ज्योति, बलबीर सिंह, पालो, किरण व अन्य पांच छह लोग आए। उन्होंने गाली गलौज की, हाथापाई की और पुलिस कर्मियों से मारपीट की। इस दौरान दो पुलिस कर्मचारी रविंद्र व सुभाष की वर्दी भी फाड़ दी।
गाड़ी पर मारे मुक्के, लाइट भी तोड़ी
एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गाड़ी में बैठकर चलने लगी। इसके बाद कई व्यक्ति गाड़ी के आगे खड़े हो गए। गाड़ी के बोनट पर मुक्के मारने लगे। गाड़ी की लाइट भी तोड़ दी। घटना के दौरान काफी लोग की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस टीम के सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने एएसआई कृष्ण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पार्टी के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। – बनवारी लाल, शहर थाना प्रभारी, सिरसा।

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। शहर के नागरिक अस्पताल के पास चौक पर चेकिंग के दौरान चालान कर रही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने दो पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने आठ नामजद सहित दस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रविवार देर शाम को शहर थाना पुलिस की टीम नागरिक अस्पताल के पास एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एएसआई कृष्ण कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान जेजे कॉलोनी की तरफ से एक व्यक्ति आया। उसने पुलिस टीम को चालान करने का कारण पूछा और पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी। जब पुलिस टीम ने व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपना नाम नार सिंह बताया। इसी दौरान उक्त युवक ने कहा कि तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे और हाथापाई करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने रोकना चाहा तो गाली-गलौज करने लगा और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद जेजे कॉलोनी की तरफ से लखविंद्र सिंह, बलवीर, कुलदीप, ज्योति, बलबीर सिंह, पालो, किरण व अन्य पांच छह लोग आए। उन्होंने गाली गलौज की, हाथापाई की और पुलिस कर्मियों से मारपीट की। इस दौरान दो पुलिस कर्मचारी रविंद्र व सुभाष की वर्दी भी फाड़ दी।

गाड़ी पर मारे मुक्के, लाइट भी तोड़ी

एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गाड़ी में बैठकर चलने लगी। इसके बाद कई व्यक्ति गाड़ी के आगे खड़े हो गए। गाड़ी के बोनट पर मुक्के मारने लगे। गाड़ी की लाइट भी तोड़ दी। घटना के दौरान काफी लोग की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस टीम के सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने एएसआई कृष्ण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस पार्टी के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। – बनवारी लाल, शहर थाना प्रभारी, सिरसा।

.


What do you think?

नगर निकाय चुनाव: चुनाव ड्यूटी पर मृत्यु होने पर कर्मचारी के आश्रितों को मिलेंगे 20 लाख रुपये

राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खाद्य आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई