फतेहाबाद। नगर परिषद फतेहाबाद व टोहाना और नगरपालिका रतिया व भूना में पार्षद और चेयरमैन पद के लिए रविवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। जिले के चार शहरों में 1,52,000 मतदाता चेयरमैन के 38 और पार्षद पर के 300 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में चारों स्थानों पर 785 कर्मचारी वोट डलवाएंगे और 1187 सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 25 सेक्टर सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर फतेहाबाद के कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को फाइनल रिहर्सल हुई और ईवीएम देकर पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया। नगर परिषद फतेहाबाद में 60 बूथों पर आज मतदान होगा। 60 बूथों पर 119 ईवीएम लगाई गई हैं। वार्ड नंबर 10 में सिर्फ चेयरमैन पद के लिए मतदान होगा। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पोलिंग पार्टियों से कहा कि वे चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं को निर्धारित प्रफोर्मा में भरें और मतदान पूर्ण होने पर निर्धारित लिफाफों में सील कर लाएं। उन्होंने कहा कि मतदान सायं 6 बजे समाप्त हो जाएगा। उसके बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होगी और 22 जून को मतों की गणना करवाई जाएगी।
जिले में मतदाताओं की संख्या
नगर निकाय कुल बूथ कुल मतदाता
रतिया 30 26336
भूना 24 20321
फतेहाबाद 60 58815
टोहाना 49 47173
चार शहरों में इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
शहर चेयरमैन पार्षद
फतेहाबाद 12 100
टोहाना 10 91
रतिया 08 43
भूना 08 66
फतेहाबाद के सात वार्डों में सिर्फ दो-दो उम्मीदवार
फतेहाबाद के सात वार्ड ऐसे है, जहां पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं और मुकाबला कड़ा है। वार्ड नंबर 5, 7, 13, 14, 20, 23 और 27 में दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर परिषद के 27 में से 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 में हैं, यहां 10 उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 में 8 उम्मीदवार मैदान में हैं।
संवेदनशील बूथों की होगी वीडियोग्राफी
संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं जो लगातार रिकॉर्डिंग करेंगे और नजर भी रखेंगे। फतेहाबाद के वार्ड नंबर 4 के तीन बूथों को अतिसंवेदशील घोषित किया गया है।
वार्ड चुनाव मैदान में ये उम्मीदवार
1 गोपाल कृष्ण, राजकुमार, विनोद कुमार, गौरव रत्ति।
2 नेहा, गुंजन, निलांशी शर्मा, भावना।
3 सुरेंद्र कुमार, निंद्र रानी, राजेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज।
4 किरणबाला, रीया, चंचल रानी।
5 सरोज, संतरो देवी।
6 रमेश कुमार, विकास कुमार, रमेश चंद्र।
7 सुशीला, नीलम रानी।
8 चंद्रभान, पंकज कुमार, सोमनाथ, अमित कुमार, बंटी कुमार, सीमा, सुनील कुमार।
9 जगदीश, राजकुमार, अरुण कुमार, हवा सिंह, दीपक कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुभाष, जयवीर सिंह।
11 मनोज कुमार, चंद्रकांता, गीता देवी, संदीप कुमार।
12 मोहन लाल, सुभाष कुमार, मनजीत, नीलम रानी।
13 राधा सुधार, रीतूरानी।
14 सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार।
15 जसविंद्र, नीलम, सुनीता रानी।
16 मनमोहन, ज्ञान सिंह, सुरजीत कुमार, विनोद कुमार, पूजा, राकेश कुमार।
17 डिंपल, बलराम, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, साहिल कुमार, निशा, बंटी, संजीव कुमार, भीम सिंह।
18 किरण चोपड़ा, अनीता रानी, स्नेहलता।
19 निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार।
20 रविंद्र कुमार, अमित कुमार।
21 दिनेश कुमार उर्फ दीपू टुटेजा, सविता रानी, सुधीर कुमार।
22 सरोज रानी, मोहिनी, किरण बाला।
23 सोनिया रानी, अर्जुन।
24 नवीन कुमार, शिवम, हरि मोहन, अनिल कुमार।
25 राजेश कुमार, अंनतराम, बंत सिंह, चेतन दास।
26 कुसुम रानी, सुरेंद्र कुमार, कपिल कुमार, नवीन कुमार, सूरज।
27 बलजीत, गुरप्रीत सिंह।
चेयरमैन पद के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
उम्मीदवार पार्टी
हरदीप निर्दलीय
अनूप कुमार निर्दलीय
बलविंद्र निर्दलीय
सुनील कुमार निर्दलीय
संकल्प इनेलो
राजेंद्र खिंची भाजपा
ओमप्रकाश निर्दलीय
आकाश कुमार निर्दलीय
विरेंद्र कुमार निर्दलीय
माया देवी निर्दलीय
राजेश कुमार निर्दलीय
सुभाष चंद्र आम आदमी पार्टी
वार्ड नंबर 17 से सबसे ज्यादा उम्मीदवार
नगर परिषद के 27 में से 26 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 में हैं, यहां 10 उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 में 8 और वार्ड नंबर 5,7,13, 14, 20, 23 और 27 में दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान से एक घंटा पहले तैयार होगी ईवीएम
नगर परिषद फतेहाबाद के पंजीयन अधिकारी कुलभूषण बंसल ने कर्मचारियों से कहा कि 19 जून को मतदान के दिन मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले ईवीएम की तैयारी कर उपस्थित मतदाताओं, अभिकर्ताओं, एजेंटों के समक्ष एक बार नमूने के तौर पर मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है तथा अभिकर्ताओं को यह भी स्पष्ट रूप से दिखाना है कि मतदान प्रारंभ करने के समय ईवीएम में कोई भी मत अंकित नहीं किए हुए हैं।
चुनाव को लेकर छह डीएसपी तैनात
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगेे। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित 6 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 115 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 392 हवलदार तथा कांस्टेबल, 170 एसपीओ, 340 होमगार्ड तथा 150 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।
कोट
अपने वोट का भुगतान करते समय अपना पहचान पत्र या अन्य कोई भी पहचान का दस्तावेज साथ लेकर जाएं। नागरिक बिना लोभ, लालच, प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करें। अगर किसी मतदाता पर दबाव बनाया जाता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-प्रदीप कुमार, डीसी, फतेहाबाद
फतेहाबाद। नगर परिषद फतेहाबाद व टोहाना और नगरपालिका रतिया व भूना में पार्षद और चेयरमैन पद के लिए रविवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। जिले के चार शहरों में 1,52,000 मतदाता चेयरमैन के 38 और पार्षद पर के 300 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में चारों स्थानों पर 785 कर्मचारी वोट डलवाएंगे और 1187 सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 25 सेक्टर सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।
बता दें कि नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर फतेहाबाद के कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को फाइनल रिहर्सल हुई और ईवीएम देकर पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया। नगर परिषद फतेहाबाद में 60 बूथों पर आज मतदान होगा। 60 बूथों पर 119 ईवीएम लगाई गई हैं। वार्ड नंबर 10 में सिर्फ चेयरमैन पद के लिए मतदान होगा। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पोलिंग पार्टियों से कहा कि वे चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं को निर्धारित प्रफोर्मा में भरें और मतदान पूर्ण होने पर निर्धारित लिफाफों में सील कर लाएं। उन्होंने कहा कि मतदान सायं 6 बजे समाप्त हो जाएगा। उसके बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होगी और 22 जून को मतों की गणना करवाई जाएगी।
जिले में मतदाताओं की संख्या
नगर निकाय कुल बूथ कुल मतदाता
रतिया 30 26336
भूना 24 20321
फतेहाबाद 60 58815
टोहाना 49 47173
चार शहरों में इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
शहर चेयरमैन पार्षद
फतेहाबाद 12 100
टोहाना 10 91
रतिया 08 43
भूना 08 66
फतेहाबाद के सात वार्डों में सिर्फ दो-दो उम्मीदवार
फतेहाबाद के सात वार्ड ऐसे है, जहां पर दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं और मुकाबला कड़ा है। वार्ड नंबर 5, 7, 13, 14, 20, 23 और 27 में दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर परिषद के 27 में से 26 वार्डों में पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 में हैं, यहां 10 उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 में 8 उम्मीदवार मैदान में हैं।
संवेदनशील बूथों की होगी वीडियोग्राफी
संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं जो लगातार रिकॉर्डिंग करेंगे और नजर भी रखेंगे। फतेहाबाद के वार्ड नंबर 4 के तीन बूथों को अतिसंवेदशील घोषित किया गया है।
वार्ड चुनाव मैदान में ये उम्मीदवार
1 गोपाल कृष्ण, राजकुमार, विनोद कुमार, गौरव रत्ति।
2 नेहा, गुंजन, निलांशी शर्मा, भावना।
3 सुरेंद्र कुमार, निंद्र रानी, राजेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज।
4 किरणबाला, रीया, चंचल रानी।
5 सरोज, संतरो देवी।
6 रमेश कुमार, विकास कुमार, रमेश चंद्र।
7 सुशीला, नीलम रानी।
8 चंद्रभान, पंकज कुमार, सोमनाथ, अमित कुमार, बंटी कुमार, सीमा, सुनील कुमार।
9 जगदीश, राजकुमार, अरुण कुमार, हवा सिंह, दीपक कुमार, गुरप्रीत सिंह, सुभाष, जयवीर सिंह।
11 मनोज कुमार, चंद्रकांता, गीता देवी, संदीप कुमार।
12 मोहन लाल, सुभाष कुमार, मनजीत, नीलम रानी।
13 राधा सुधार, रीतूरानी।
14 सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार।
15 जसविंद्र, नीलम, सुनीता रानी।
16 मनमोहन, ज्ञान सिंह, सुरजीत कुमार, विनोद कुमार, पूजा, राकेश कुमार।
17 डिंपल, बलराम, सुमित कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, साहिल कुमार, निशा, बंटी, संजीव कुमार, भीम सिंह।
18 किरण चोपड़ा, अनीता रानी, स्नेहलता।
19 निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार।
20 रविंद्र कुमार, अमित कुमार।
21 दिनेश कुमार उर्फ दीपू टुटेजा, सविता रानी, सुधीर कुमार।
22 सरोज रानी, मोहिनी, किरण बाला।
23 सोनिया रानी, अर्जुन।
24 नवीन कुमार, शिवम, हरि मोहन, अनिल कुमार।
25 राजेश कुमार, अंनतराम, बंत सिंह, चेतन दास।
26 कुसुम रानी, सुरेंद्र कुमार, कपिल कुमार, नवीन कुमार, सूरज।
27 बलजीत, गुरप्रीत सिंह।
चेयरमैन पद के लिए ये उम्मीदवार मैदान में
उम्मीदवार पार्टी
हरदीप निर्दलीय
अनूप कुमार निर्दलीय
बलविंद्र निर्दलीय
सुनील कुमार निर्दलीय
संकल्प इनेलो
राजेंद्र खिंची भाजपा
ओमप्रकाश निर्दलीय
आकाश कुमार निर्दलीय
विरेंद्र कुमार निर्दलीय
माया देवी निर्दलीय
राजेश कुमार निर्दलीय
सुभाष चंद्र आम आदमी पार्टी
वार्ड नंबर 17 से सबसे ज्यादा उम्मीदवार
नगर परिषद के 27 में से 26 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 में हैं, यहां 10 उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 में 8 और वार्ड नंबर 5,7,13, 14, 20, 23 और 27 में दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान से एक घंटा पहले तैयार होगी ईवीएम
नगर परिषद फतेहाबाद के पंजीयन अधिकारी कुलभूषण बंसल ने कर्मचारियों से कहा कि 19 जून को मतदान के दिन मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले ईवीएम की तैयारी कर उपस्थित मतदाताओं, अभिकर्ताओं, एजेंटों के समक्ष एक बार नमूने के तौर पर मतदान की प्रक्रिया को प्रदर्शित करना है तथा अभिकर्ताओं को यह भी स्पष्ट रूप से दिखाना है कि मतदान प्रारंभ करने के समय ईवीएम में कोई भी मत अंकित नहीं किए हुए हैं।
चुनाव को लेकर छह डीएसपी तैनात
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगेे। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सहित 6 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 115 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 392 हवलदार तथा कांस्टेबल, 170 एसपीओ, 340 होमगार्ड तथा 150 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।
कोट
अपने वोट का भुगतान करते समय अपना पहचान पत्र या अन्य कोई भी पहचान का दस्तावेज साथ लेकर जाएं। नागरिक बिना लोभ, लालच, प्रलोभन के अपने मताधिकार का उपयोग करें। अगर किसी मतदाता पर दबाव बनाया जाता है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-प्रदीप कुमार, डीसी, फतेहाबाद
.