[ad_1]
गांव बलाली में विनेश के स्वागत की तैयारी में लड्डू तैयार करते हुए।
पेरिस ओलिंपिक में शिरकत करने के बाद भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट आज स्वदेश लौटी है। दिल्ली एयरपोर्ट से वे चरखी दादरी जिले के अपने गांव बलाली में पहुंचेगी, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। बलाली के अलावा भी चरखी दादरी जिले में कई स्थानों प
.
कई स्थानों पर किया जाएगा स्वागत

बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली में विनेश के घर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनेश दिल्ली एयरपोर्ट से बलाली के लिए निकल चुकी है और उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों के अलावा भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद है। इस दौरान उनका रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। वहीं चरखी दादरी जिले में प्रवेश करते ही लोग उनका जोरदार स्वागत करेंगे।
देसी घी के व्यंजन किए जा रहे तैयार
चरखी दादरी जिले के इमलोटा, चरखी दादरी शहर, मंदौला आदि गांवों में उनके स्वागत की तैयारी है, उसके बाद वे गांव बलाली पहुंचेंगी। जहां खेल स्टेडियम में खाप पंचायतें व सामाजिक संगठन उनका स्वागत व सम्मान करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। माना जा रहा है कि विनेश शाम तक अपने गांव बलाली में पहुंचेगी। विनेश के गांव बलाली के खेल स्टेडियम में ग्रामीणों द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही हैं। जहां मेहमानों के लिए देशी घी के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं, वहीं टेंट भी लगाया गया है। आने वाले मेहमानों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। सम्मान समारोह में विनेश फोगाट का स्वागत गोल्ड विजेता के अनुरूप करने के लिए ग्रामीण काफी उत्साहित हैं।
[ad_2]
Source link