[ad_1]
लंबे समय से चंडीगढ से हिसार की सीधी ट्रेन चलाने की मांग कर रहे रेल यात्रियों का इंतजार शनिवार को उस समय खत्म हो गया जब सोमनाथ एक्सप्रेस मेमू ट्रेन धर्मनगरी के स्टेशन पर पहुंची। आठ बजकर 10 मिनट पर पहुंची तो यहां 25 मिनट के बाद कैथल की ओर रवाना हुई। ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। धर्मनगरी से करीब 40 यात्री सवार हुए। भविष्य में यह ट्रेन नियमित किए जाने की योजना है।
इस ट्रेन के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय की ओर से करीब एक सप्ताह पहले ही इसे मंजूरी दी गई थी। वहीं, इस ट्रेन की करीब डेढ़ महीने पहले ही समय सारिणी भी जारी की गई थी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद अब कुरुक्षेत्र, कैथल ही नहीं, बल्कि फतेहाबाद व हिसार के रेल यात्री ट्रेन के माध्यम से चंडीगढ़ जा सकेंगे। यह ट्रेन अंब अंदौरा से अंबाला तक चलने वाली 64563-64 मेमू ट्रेन है, जिसका विस्तार किया गया है। यह ट्रेन रात के समय हिसार के लिए और सुबह के समय चंडीगढ़ की तरफ जाएगी।
[ad_2]
चंडीगढ़ से हिसार की सीधी ट्रेन शुरू, धर्मनगरी पहुंची तो खिल उठे यात्री