[ad_1]
चंडीगढ़ में शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर महिला से ठगे 53 लाख।
चंडीगढ़ सेक्टर-38 की रहने वाली अमृत कौर से सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर 53 लाख 23 हजार 266 रुपए की ठगी की गई। महिला की शिकायत पर चंडीगढ सेक्टर 17 साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
अमृत कौर महिला ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक विज्ञापन पर क्लिक किया। क्लिक करने के बाद उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया गया। इस ग्रुप में कई लोग शेयर में इन्वेस्ट करने और मुनाफा कमाने की बातें कर रहे थे। उन्हें भी बताया गया कि अगर वे इन्वेस्ट करेंगी तो बड़ा फायदा होगा।
मुनाफा निकालने लगी तो अकाउंट बंद
पुलिस को दी शिकायत में अमृत कौर ने बताया उसे भरोसा हो गया और उन्होंने ग्रुप के लोगों की बातों में आकर अलग-अलग तारीखों में कुल 53 लाख 23 हजार 266 रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद उनके ऑनलाइन अकाउंट में मुनाफा दिखने लगा। जब महिला ने वह मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उन्हें कहा गया कि पहले और पैसे डालने होंगे।
जब अमृत कौर ने अधिक पैसे देने से मना कर दिया, तो ठगों ने उनका अकाउंट पूरी तरह ब्लॉक कर दिया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस साइबर सेल से शिकायत की।
[ad_2]
चंडीगढ़ में महिला से 53 लाख रुपए ठगे: सोशल मीडिया पर देखी शेयर ट्रेडिंग की ऐड; मोटे मुनाफे के लालच में फंसी – Chandigarh News