{“_id”:”690b7c1306fcca9a0d0d804f”,”slug”:”chandigarh-police-sub-inspector-dies-of-heart-attack-2025-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ पुलिस के SI की मौत: ड्यूटी पर तैनात कंवरपाल राणा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:02 PM IST
चंडीगढ़ के मौलीजागरां थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा (59) की बुधवार दोपहर ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सब इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा। – फोटो : संवाद (फाइल)
विस्तार
चंडीगढ़ पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत हो गई। मौलीजागरां थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर कंवरपाल राणा (59) की बुधवार दोपहर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, कंवरपाल राणा की तबीयत पहले से कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। एसआई कंवरपाल राणा अगले साल रिटायर होने वाले थे। पुलिस विभाग के अधिकारियों और साथियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस के SI की मौत: ड्यूटी पर तैनात कंवरपाल राणा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान