in

चंडीगढ़ के कालेजों में नहीं हुई कोई भर्ती: नियमों को फाइनल करने में जुटा शिक्षा विभाग, यूपीएससी को भेजा चुका प्रपोजल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ शहर के सरकारी कालेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ओर से नियमित भर्ती प्रक्रिया को शुरू किए हुए एक साल होने को है। लेकिन अभी तक विभाग के हाथ खाली हैं।

.

विभाग की ओर से यूपीएससी को पिछले साल नवंबर में लिखित में 221 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का प्रपोजल भेजा था, लेकिन इसके बावजूद विभाग के हाथ अभी खाली है। 2013 के बाद कोई नियमित भर्ती सरकारी कालेजों में हुई नहीं है।

उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक रुबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि, कालेजों में में शिक्षकों की कमी को पूरा करना उच्चतर शिक्षा का पहला लक्ष्य है। विभाग की ओर से हरियाणा से 22 असिस्टेंट प्रोफेसर डेपुटेशन पर बुलाए गए हैं। सूची को अंतिम रूप देने के लिए उच्च अधिकारियों को फाइल भेजी गई है। अनु‌मति मिलने के बाद ज्वाइनिंग हो सकेगी। शहर के कालेजों में रेगुलर भर्ती के लिए नियम भी तैयार किए जा रहे हैं।

21 असिस्टेंट प्रोफेसर्स का पैनल मांगा

सरकारी कालेजों में रेगुलर शिक्षकों की भर्ती के लिए नियमों को बनाने में उच्च शिक्षा विभाग लगा हुआ है। नियम बनाने के बाद केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। प्रशासन के उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा से डेपुटेशन पर दूसरी बार 21 असिस्टेंट प्रोफेसर्स का पैनल मांगा है।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखा था पत्र

हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखा गया था। पंजाब सरकार असिस्टेंट प्रोफेसर का पैनल भेजने से इनकार कर चुका है। जिस कारण पंजाब में 2013 में अंतिम भर्ती थी, जिसके बाद कोई भी भर्ती नहीं हुई है। चंडीगढ़ उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पैनल के माध्यम फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद फाइनल किया जाएगा।

प्रोफेसर की यह सीट खाली

इंग्लिश में 8, कैमिस्ट्री में 6, पॉलिटिकल साइंस में 4, जूलॉजी और कॉमर्स में 3-3 व इकोनॉमिक्स और मैथ्स के लिए 2-2 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की मांग की है। इनके अलावा संस्कृत, जियोग्राफी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, बॉटनी, डिफेंस स्टडीज, होम साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और म्यूजिक (वोकल) के लिए 1-1 असिस्टेंट प्रोफेसर की मांग की है।

[ad_2]
चंडीगढ़ के कालेजों में नहीं हुई कोई भर्ती: नियमों को फाइनल करने में जुटा शिक्षा विभाग, यूपीएससी को भेजा चुका प्रपोजल – Chandigarh News

पाकिस्तान में भी आया मंकीपॉक्स का केस… जानें कितनी तेजी से फैलती है ये बीमारी Health Updates

सिर्फ ₹6999 में स्टाइलिश लुक वाला फोन लाया रेडमी, 24 दिन चलेगी बैटरी; लाइटवेट और पतला भी Today Tech News