in

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली: राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग – Chandigarh News Latest Chandigarh News

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली:  राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग – Chandigarh News Latest Chandigarh News

[ad_1]

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद ने गवर्नर से मुलाकात करते हुए।

#

भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता व पूर्व सांसद किरण खेर ने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब कटारिया से मुलाकात की है। यह मुलाकात राजभवन में हुई है। किरण खेर ने खुद मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। इसके अलावा

.

अफसरों को फील्ड में उतरने की दी थी हिदायत

शनिवार को प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ के अफसरों से मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ किया था कि उन्हें कमरों से निकलकर जनता के बीच जाना होगा। मीटिंग में उन्होंने 20 विभागों के कामकाज और भविष्य के प्रोजेक्टों को लेकर जायजा जिया।

#

उन्होंने सभी विभागों को इंटर डिपार्टमेंटल मीटिंग करने का सुझाव भी दिया। ताकि एक विभाग को दूसरे विभाग के बारे में जानकारी मिल पाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करे। ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े।

चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

24 घंटे पानी के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर

प्रशासक भी कुछ दिन पहले मनीमाजरा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए गए पानी के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस प्रोजेक्ट गंभीरता से ले। प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं को चैलेंज के रूप में लेकर हल किया जाए।

[ad_2]
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खैर प्रशासक से मिली: राजभवन में हुई दोनों की मुलाकात, अहम मानी जा रही है मीटिंग – Chandigarh News

जिम में कार्डियो करते हुए इतने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपकी हार्ट रेट Health Updates

जिम में कार्डियो करते हुए इतने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपकी हार्ट रेट Health Updates

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:रिटेल महंगाई से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:रिटेल महंगाई से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub