घर लाखों के जेवर और नकदी उड़ाई


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। सेक्टर छह स्थित एक मकान से चोरों ने 1.45 लाख रुपये नकदी और लाखों के जेवर साफ कर लिए। मकान मालिक अपने परिवार समेत कांधला गया था। घर लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रेनू ने बताया कि वह 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे एक शादी में शामिल होने के लिए कांधला में गई थी। वह दोपहर साढ़े तीन बजे घर पहुंचे तो उसके घर व ऑफिस का ताला टूटा मिला। घर से कीमती सामान और जेवर चोरी हुए थे। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें दो युवक वारदात को अंजाम देते मिले। घर से 1.45 लाख रुपये नकदी, चार अंगूठी, छह तोले की दो चेन, चार तोले का एक लेडीज सेट, दो तोले सोने की चेन, तीन जोड़ी सोने के टॉप्स, चार तोले के सोने के कड़े, 1.7 लाख कीमत का ब्रेसलेट, दो चांदी की प्लेट, 12 जोड़ी चांदी की पायल, 35 जोड़ी चुटकिया, चार गोल्डन पेन, एक आईफोन चोरी मिला। रेनू ने बताया कि आरोपी बच्चों के गुल्लक तक को तोड़कर उसके अंदर से पैसे चोरी कर ले गए। इसके अलावा होम थियेटर चोरी मिला। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी करते हुए दिख रहे हैं।

संवाद न्यूज एजेंसी

पानीपत। सेक्टर छह स्थित एक मकान से चोरों ने 1.45 लाख रुपये नकदी और लाखों के जेवर साफ कर लिए। मकान मालिक अपने परिवार समेत कांधला गया था। घर लौटने पर चोरी का खुलासा हुआ। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रेनू ने बताया कि वह 16 जून को सुबह साढ़े 10 बजे एक शादी में शामिल होने के लिए कांधला में गई थी। वह दोपहर साढ़े तीन बजे घर पहुंचे तो उसके घर व ऑफिस का ताला टूटा मिला। घर से कीमती सामान और जेवर चोरी हुए थे। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें दो युवक वारदात को अंजाम देते मिले। घर से 1.45 लाख रुपये नकदी, चार अंगूठी, छह तोले की दो चेन, चार तोले का एक लेडीज सेट, दो तोले सोने की चेन, तीन जोड़ी सोने के टॉप्स, चार तोले के सोने के कड़े, 1.7 लाख कीमत का ब्रेसलेट, दो चांदी की प्लेट, 12 जोड़ी चांदी की पायल, 35 जोड़ी चुटकिया, चार गोल्डन पेन, एक आईफोन चोरी मिला। रेनू ने बताया कि आरोपी बच्चों के गुल्लक तक को तोड़कर उसके अंदर से पैसे चोरी कर ले गए। इसके अलावा होम थियेटर चोरी मिला। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी करते हुए दिख रहे हैं।

.


What do you think?

ड्यूटी पर नहीं मिले डॉक्टर और स्टाफ एडीसी साथ ले गई रिकॉर्ड

पूरा बनने से पहले ही उखड़ने लगी है असंध सड़क