in

घर में चल रही थी अजीब प्रार्थनाएं, लोगों ने सुना तो मच गई खलबली, फिर अचानक गिरी पुलिस… Latest Haryana News

[ad_1]

महेंद्रगढ़. धर्म परिवर्तन की आशंका को लेकर महेंद्रगढ़ जिले के गांव नावां के ग्रामीणों ने बीती रात जमकर हंगामा किया. गांव का ही एक युवक, उसकी पत्नी और उसके परिचित गांव में ही मसीह संकीर्तन कर रहे थे. ग्रामीणों को आशंका थी वह ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन करा रहा है. युवक ने खुद भी ईसाई लड़की से शादी की है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस मसीह संकीर्तन कर रहे लोगों को पूछताछ के लिए सदर थाने सतनाली लेकर गई. गांव नावां के सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार गांव नावां के एक युवक ने ईसाई धर्म की लड़की से शादी की हुई है और उसने भी धर्म परिवर्तन किया हुआ है. वह कई दिनों से बाहर रह रहा है. तीन-चार दिनों से वह गांव में अपने घर आया हुआ था.

वह अपने घर के बाहर एक मसीह संकीर्तन करवाना चाह रहा था. इसके लिए उसने प्रशासन एवं सरपंच से अनुमति भी ली थी. बीती रात को उन्होंने मसीह संकीर्तन शुरू किया था. इस संकीर्तन में दस लोग छत्तीसगढ़ और पंजाब से आए हुए थे, इनमें चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे. उन्होंने जैसे ही संकीर्तन शुरू किया तो ग्रामीणों को शंका हुई कि ये गांव के लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने मसीह संकीर्तन में जाकर हंगामा कर दिया. हंगामा देखकर सरपंच ने पुलिस को सूचित कर दिया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शांत करवाया. इसके बाद पूछताछ के लिए बाहर से आए कथित ईसाई धर्म के लोगों को सतनाली थाने ले गई. धर्म परिवर्तन की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गई. सूचना लगते हुए आसपास गांव के सरपंच और ग्रामीण सतनाली थाने पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीण उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. वहीं गांव नावां के सरपंच राजेंद्र सिंह ने थाना प्रभारी को मामले की जांच करने की शिकायत दी. प्राथमिक जांच में धर्म परिवर्तन जैसे साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले पाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में डीएसपी मोहम्मद जमाल ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस के पास सरपंच की शिकायत आई थी. उसी शिकायत पर जांच चल रही है. अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 23:39 IST

[ad_2]

Source link

BSA गोल्ड स्टार 650 ₹2.99 लाख कीमत में लॉन्च: रेट्रो स्टाइल बाइक में 652cc का नया इंजन, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से मुकाबला Today Tech News

Kishida vows to push rules-based order as Japan’s defense chief visits Yasukuni 79 years after WWII Today World News