in

घर में घुसा ‘कब्र खोदने वाला’ जानवर, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने, देखें वीडियो Haryana News & Updates

घर में घुसा ‘कब्र खोदने वाला’ जानवर, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने, देखें वीडियो Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Kabar Bijju in Ambala: अंबाला के विष्णु विहार में घर के अंदर घुसा कब्र खोदने वाला खतरनाक बिज्जू. पुलिस और वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सुरक्षित रेस्क्यू. जानिए पूरी घटना.

X

घर में घुसा ‘कब्र खोदने वाला’ जानवर, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने, देखें वीडियो

हाइलाइट्स

  • अंबाला के घर में घुसा खतरनाक बिज्जू
  • पुलिस और वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
  • बिज्जू को जंगल में छोड़ा गया, लोगों से सतर्क रहने की अपील

अंबाला शहर के विष्णु विहार इलाके में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक रहवासी घर के अंदर अचानक से एक जंगली बिज्जू घुस आया. परिवार के लोग जैसे ही इस अनजान और खतरनाक जानवर को देखकर घबराए, उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और वन विभाग को बुलाया.

राजकुमार, जो कि घर के सदस्य हैं, उन्होंने बताया कि वे सभी लोग घर के अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक एक विचित्र जीव घर में घुस आया. पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि यह क्या है, लेकिन बाद में पता चला कि यह ‘बिज्जू’ है , वही जानवर जिसे कब्र खोदने वाला भी कहा जाता है और जो आमतौर पर इंसानों से दूर जंगलों में पाया जाता है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया. वन विभाग के अधिकारी भरत ने लोकल18 को बताया कि बिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे फिर से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वन्य इलाकों के सिमटने और कटाई के कारण जानवरों का शहर की ओर आना अब आम हो चला है.

बिज्जू कोई साधारण जानवर नहीं है, यह मजबूत जबड़े, तेज पंजों और आक्रामक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. ऐसे में घर के भीतर उसकी मौजूदगी किसी भी हादसे का कारण बन सकती थी. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई भी जंगली जानवर उनके घरों के आस-पास दिखाई दे, तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें.

homeharyana

घर में घुसा ‘कब्र खोदने वाला’ जानवर, रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने,देखें video

[ad_2]

VIDEO : फतेहाबाद में एसडीएम के आश्वासन के बाद गेहूं की खरीदी हुई शुरू  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में एसडीएम के आश्वासन के बाद गेहूं की खरीदी हुई शुरू Haryana Circle News

Sonipat News: दिव्यांग भिखारी से छीना नकदी से भरा बैग, राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ा Latest Haryana News

Sonipat News: दिव्यांग भिखारी से छीना नकदी से भरा बैग, राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ा Latest Haryana News