घर में घुसकर दंपती से मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार


ख़बर सुनें

रेवाड़ी। जिले में धारूहेड़ा के विकास नगर कालोनी में घर में घुसकर दंपती से मारपीट करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धारूहेड़ा की विकास नगर कॉलोनी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। धारूहेड़ सेक्टर 6 की पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जांचकर्ता राकेश ने बताया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के गांव छड़गांव निवासी चंद्रपाल धारूहेड़ा के महेश्वरी स्थित विकास नगर कॉलोनी में रहता है। साथ लगते राजस्थान के भिवाड़ी कस्बा में एक कंपनी में नौकरी करता है। वीरवार को जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तो गली में राजकुमार नाम का शख्स टकरा गया। वह उससे गालीगलौज करने लगा। उल्टा जवाब देने की बजाए चंद्रपाल ही हाथ जोड़कर ड्यूटी के लिए आगे निकल गया। शुक्रवार को जब चंद्रपाल ड्यूटी से वापस लौटा तो आरोपी राजकुमार, मां आशा व उनका रिश्तेदार पवन घर में घुस आए। आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे और हैंडपंप की हत्थी ली हुई थी। हत्थी से उसके सिर पर चोट मारी गई, जबकि लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। बीच बचाव में आई पत्नी राखी को भी बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने कहा कि आगे से कॉलोनी में दिखे तो और भी बुरा हाल होगा। घायल दंपति को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक डंडा बरामद किया है।

रेवाड़ी। जिले में धारूहेड़ा के विकास नगर कालोनी में घर में घुसकर दंपती से मारपीट करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान धारूहेड़ा की विकास नगर कॉलोनी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। धारूहेड़ सेक्टर 6 की पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जांचकर्ता राकेश ने बताया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के गांव छड़गांव निवासी चंद्रपाल धारूहेड़ा के महेश्वरी स्थित विकास नगर कॉलोनी में रहता है। साथ लगते राजस्थान के भिवाड़ी कस्बा में एक कंपनी में नौकरी करता है। वीरवार को जब वह ड्यूटी पर जा रहा था तो गली में राजकुमार नाम का शख्स टकरा गया। वह उससे गालीगलौज करने लगा। उल्टा जवाब देने की बजाए चंद्रपाल ही हाथ जोड़कर ड्यूटी के लिए आगे निकल गया। शुक्रवार को जब चंद्रपाल ड्यूटी से वापस लौटा तो आरोपी राजकुमार, मां आशा व उनका रिश्तेदार पवन घर में घुस आए। आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे और हैंडपंप की हत्थी ली हुई थी। हत्थी से उसके सिर पर चोट मारी गई, जबकि लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। बीच बचाव में आई पत्नी राखी को भी बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने कहा कि आगे से कॉलोनी में दिखे तो और भी बुरा हाल होगा। घायल दंपति को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक डंडा बरामद किया है।

.


What do you think?

आईएमटी से बलियाना, खेड़ीसाध, बोहर व गढ़ी बोहर की सीमा तक सड़क बनना शुरू, आवागमन होगा आसान

रिश्वत के आरोपी को भेजा जेल