in

घर बैठे आ जाएंगे आपके पासपोर्ट साइज फोटोज, 10 मिनट में डिलीवर कर रहा ये ऐप Today Tech News

घर बैठे आ जाएंगे आपके पासपोर्ट साइज फोटोज, 10 मिनट में डिलीवर कर रहा ये ऐप

[ad_1]

कई बार अचानक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है और आप उनकी तलाश में जुट जाते हैं, आखिर में पता चलता है कि फोटो खत्म हो चुके हैं। ऐसी हालत में परेशान होने और स्टूडियो का रुख करने के बजाय आप मोबाइल ऐप Blinkit की मदद ले सकते हैं। इंस्टेंट डिलिवरी प्लेटफॉर्म अब पासपोर्ट साइज फोटोज की डिलिवरी भी केवल 10 मिनट में कर रहा है।

Blinkit CEO अलबिंदर ढींढसा ने बताया है कि अब ग्रोसरी डिलिवरी ऐप की मदद से केवल 10 मिनट के अंदर पासपोर्ट साइज फोटोज घर मंगवाए जा सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर पहले ही डॉक्यूमेंट्स प्रिंट्स ऑर्डर करने का विकल्प मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए कीमत भी कम रखी गई है और अचानक पड़ने वाली जरूरतों के लिए फोटोज मंगवाना आसान होगा।

WhatsApp प्रोफाइल में दिखेंगे आपके एनिमेटेड अवतार, मजेदार होने वाली है चैटिंग

चुनिंदा शहरों में मिलने लगा विकल्प

अलबिंदर ढींढसा ने नए फीचर के बारे में लिखा, “कभी वीजा डॉक्यूमेंटेशन, एडमिट कार्ड्स या फिर रेंट एग्रीमेंट के लिए आखिर मिनट पर पासपोर्ट साइज फोटोज की जरूरत पड़ी है? आज से दिल्ली और गुरुग्राम में Blinkit कस्टमर्स घर बैठे 10 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटोज की डिलिवरी कर सकते हैं। हम यह नई सेवा रोलआउट करते हुए बेहद उत्साहित हैं और इसपर आपकी प्रतिक्रिया बेहतर सेवा देने में मदद करेगी।”

घर बैठे ऐसे ऑर्डर कर पाएंगे फोटो

ग्राहकों को किसी भी दूसरे सामान की तरह ही अपने पासपोर्ट साइज फोटोज के लिए ऑर्डर प्लेस करना होगा। जाहिर है कि उन्हें वह फोटो अपलोड करना होगा, जिसका प्रिंट चाहिए। इसके बाद 10 मिनट में फोटो प्रिंट करके आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिए जाएंगे। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि ग्राहकों को 8, 16 या 32 फोटोज एकसाथ ऑर्डर करने का विकल्प मिलेगा।

सबको पता होने चाहिए Gmail के 5 सीक्रेट ट्रिप्स, आपका काम हो जाएगा आसान

फोटोज Kodak glossy paper पर प्रिंट किए जाएंगे और 210 GSM की क्वॉलिटी मिलेगी। चुनिंदा शहरों में शुरुआत करने के बाद अन्य शहरों में भी यह विकल्प ग्राहकों को Blinkit ऐप में दिया जाएगा।

[ad_2]
घर बैठे आ जाएंगे आपके पासपोर्ट साइज फोटोज, 10 मिनट में डिलीवर कर रहा ये ऐप

'विनेश सिल्वर की हकदार', सपोर्ट में उतरे सचिन तेंदुलकर, नियम में बदलाव का दिया सुझाव

'विनेश सिल्वर की हकदार', सपोर्ट में उतरे सचिन तेंदुलकर, नियम में बदलाव का दिया सुझाव Today Sports News

A still from ‘Minmini’

‘Minmini’ movie review: Halitha Shameem’s Himalayan outing leaves you cold Latest Entertainment News