ख़बर सुनें
नारनौल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूगारंका की छात्रा गौरल चौधरी पुत्री अजीत सिंह ने 500 में से 494 अंक लेकर जिले में टॉपर रही। वहीं लंबोरा एकेडमी बूढवाल की छात्रा सोनिया पुत्री राजबीर ने 493, वैदिक स्कूल चिंडालिया के छात्र अक्षय पुत्र जयपाल ने 493 व बीजेआरडी स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्रा वर्षा पुत्री सुंदरलाल ने 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़ के छात्र जनक ने 492 व बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूगारंका की छात्रा आकांक्षा ने 492 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च माह में 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परीक्षा परिणाम में बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित किया गया। दसवीं की परीक्षा में जिले में कुल 9526 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 8038 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं 389 विद्यार्थी री-अपीयर रहे। जिले का कुल पास प्रतिशत परिणाम 84.40 रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले में कुल 4537 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं। इनमें 3924 छात्राएं उर्त्तीण र्हुइं। जबकि 181 छात्राएं री-अपीयर रही। इस प्रकार छात्राओं का पास प्रतिशत 86.49 प्रतिशत रहा। जबकि कुल 4989 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें 4114 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 208 छात्र री-अपीयर रहे। छात्रों को पास प्रतिशत 82.46 रहा।
नारनौल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूगारंका की छात्रा गौरल चौधरी पुत्री अजीत सिंह ने 500 में से 494 अंक लेकर जिले में टॉपर रही। वहीं लंबोरा एकेडमी बूढवाल की छात्रा सोनिया पुत्री राजबीर ने 493, वैदिक स्कूल चिंडालिया के छात्र अक्षय पुत्र जयपाल ने 493 व बीजेआरडी स्कूल महेंद्रगढ़ की छात्रा वर्षा पुत्री सुंदरलाल ने 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़ के छात्र जनक ने 492 व बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूगारंका की छात्रा आकांक्षा ने 492 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च माह में 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परीक्षा परिणाम में बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित किया गया। दसवीं की परीक्षा में जिले में कुल 9526 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 8038 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं 389 विद्यार्थी री-अपीयर रहे। जिले का कुल पास प्रतिशत परिणाम 84.40 रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले में कुल 4537 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं। इनमें 3924 छात्राएं उर्त्तीण र्हुइं। जबकि 181 छात्राएं री-अपीयर रही। इस प्रकार छात्राओं का पास प्रतिशत 86.49 प्रतिशत रहा। जबकि कुल 4989 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें 4114 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 208 छात्र री-अपीयर रहे। छात्रों को पास प्रतिशत 82.46 रहा।
.