गोहाना, गन्नौर व कुंडली में भाजपा के मजबूत किले को ढहा न सके प्रतिद्वंद्वी, लहराया परचम


ख़बर सुनें

सोनीपत। निकाय चुनाव में गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका के चेयरमैन पद के चुनाव में तीनों जगह भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर कमला खिला दिया है। गन्नौर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अरुण त्यागी ने एक तरफा 6110 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। गोहाना नगर परिषद से रजनी वीरमानी ने 3040 मतों के अंतर से व कुंडली नगर पालिका में शिमला देवी ने 77 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयरमैन पद के साथ विजेेता पार्षदों के नाम की घोषणा कर प्रमाणपत्र वितरित किए। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के साथ ही समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व रंग उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।
सोनीपत में तीन स्थानों गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका में 19 जून को निकाय चुनाव हुए थे। बुधवार को गोहाना के बड़ौता राजकीय महाविद्यालय, गन्नौर के सीसीएएस जैन कन्या महाविद्यालय व कुंडली एचएसआईआईडीसी कार्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी। कुंडली नगरपालिका में सबसे पहले मतगणना पूरी हुई। कुंडली से शुरू हुआ भाजपा की जीत का सिलसिला गन्नौर व गोहाना में भी जारी रहा। कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद के लिए चल रही मतगणना में अंत तक भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी व आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अंजलि के बीच कांटे की टक्कर चलती रही। अंत में भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी अंजलि को 77 मतों से हराया।
गन्नौर से अरुण त्यागी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
गन्नौर नगर पालिका में भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अरुण त्यागी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अरुण त्यागी ने 10348 वोट लेकर कांग्रेस समर्थित सतप्रकाश शर्मा को 6110 वोटों से हराया। सतप्रकाश शर्मा को 4328 वोट मिले। गन्नौर में भाजपा की एकतरफा जीत के साथ भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। अरुण त्यागी ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी का आभार जताया।
गोहाना नगर परिषद
प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत
रजनी विरमानी भाजपा 11724
अरुण निनानिया लोसुपा 8684
शशी कुमार कांग्रेस समर्थित 6696
जीत का अंतर 3040

गन्नौर नगर पालिका
अरुण त्यागी भाजपा 10438
सतप्रकाश शर्मा कांग्रेस समर्थित 4328
सुनीता वाल्मीकि आम आदमी पार्टी 2770
जीत का अंतर 6110

कुंडली
शिमला देवी भाजपा 1987
अंजलि देवी आम आदमी पार्टी 1910
जीत का अंतर 77

गन्नौर का विकास ही प्राथमिकता
यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है। गन्नौर की मूलभूत समस्याओं का भली-भांति ज्ञान है। गन्नौर में पानी निकासी, स्वच्छ जल आपूर्ति व बिजली मुख्य मुद्दा है। गन्नौर का विकास प्राथमिकता रहेगी।
-अरुण त्यागी, नवनिर्वाचित चेयरमैन, नगरपालिका, गन्नौर
जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना ही प्राथमिकता
नगर पालिका के पहली बार हुए चुनाव में जीत से काफी खुश हूं। कार्यकर्ताओं व जनता की जीत है। लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र में पानी निकासी, पेयजल आपूर्ति व टूटी सड़कें प्रमुख मुद्दा हैं। जनता को सुविधाएं मुहैया करवाना ही प्राथमिकता होगी।
-शिमला देवी, नवनिवार्चित चेयरपर्सन, नगर पालिका, कुंडली
जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसे टूटने नहीं दूंगी
लोगों ने कीमती वोट देकर मुझे जीत दिलाई है। लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे चुना है और भरोसा जताया है, मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी। गोहाना का विकास करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
-रजनी विरमानी, नवनिर्वाचित चेयरपर्सन, गोहाना, नगर परिषद

सोनीपत। निकाय चुनाव में गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका के चेयरमैन पद के चुनाव में तीनों जगह भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर कमला खिला दिया है। गन्नौर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अरुण त्यागी ने एक तरफा 6110 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। गोहाना नगर परिषद से रजनी वीरमानी ने 3040 मतों के अंतर से व कुंडली नगर पालिका में शिमला देवी ने 77 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयरमैन पद के साथ विजेेता पार्षदों के नाम की घोषणा कर प्रमाणपत्र वितरित किए। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के साथ ही समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व रंग उड़ाते हुए जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया।

सोनीपत में तीन स्थानों गोहाना नगर परिषद, गन्नौर व कुंडली नगर पालिका में 19 जून को निकाय चुनाव हुए थे। बुधवार को गोहाना के बड़ौता राजकीय महाविद्यालय, गन्नौर के सीसीएएस जैन कन्या महाविद्यालय व कुंडली एचएसआईआईडीसी कार्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी। कुंडली नगरपालिका में सबसे पहले मतगणना पूरी हुई। कुंडली से शुरू हुआ भाजपा की जीत का सिलसिला गन्नौर व गोहाना में भी जारी रहा। कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद के लिए चल रही मतगणना में अंत तक भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी व आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अंजलि के बीच कांटे की टक्कर चलती रही। अंत में भाजपा प्रत्याशी शिमला देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी अंजलि को 77 मतों से हराया।

गन्नौर से अरुण त्यागी ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

गन्नौर नगर पालिका में भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अरुण त्यागी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अरुण त्यागी ने 10348 वोट लेकर कांग्रेस समर्थित सतप्रकाश शर्मा को 6110 वोटों से हराया। सतप्रकाश शर्मा को 4328 वोट मिले। गन्नौर में भाजपा की एकतरफा जीत के साथ भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। अरुण त्यागी ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी का आभार जताया।

गोहाना नगर परिषद

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत

रजनी विरमानी भाजपा 11724

अरुण निनानिया लोसुपा 8684

शशी कुमार कांग्रेस समर्थित 6696

जीत का अंतर 3040



गन्नौर नगर पालिका

अरुण त्यागी भाजपा 10438

सतप्रकाश शर्मा कांग्रेस समर्थित 4328

सुनीता वाल्मीकि आम आदमी पार्टी 2770

जीत का अंतर 6110



कुंडली

शिमला देवी भाजपा 1987

अंजलि देवी आम आदमी पार्टी 1910

जीत का अंतर 77



गन्नौर का विकास ही प्राथमिकता

यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है। गन्नौर की मूलभूत समस्याओं का भली-भांति ज्ञान है। गन्नौर में पानी निकासी, स्वच्छ जल आपूर्ति व बिजली मुख्य मुद्दा है। गन्नौर का विकास प्राथमिकता रहेगी।

-अरुण त्यागी, नवनिर्वाचित चेयरमैन, नगरपालिका, गन्नौर

जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना ही प्राथमिकता

नगर पालिका के पहली बार हुए चुनाव में जीत से काफी खुश हूं। कार्यकर्ताओं व जनता की जीत है। लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र में पानी निकासी, पेयजल आपूर्ति व टूटी सड़कें प्रमुख मुद्दा हैं। जनता को सुविधाएं मुहैया करवाना ही प्राथमिकता होगी।

-शिमला देवी, नवनिवार्चित चेयरपर्सन, नगर पालिका, कुंडली

जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसे टूटने नहीं दूंगी

लोगों ने कीमती वोट देकर मुझे जीत दिलाई है। लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे चुना है और भरोसा जताया है, मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी। गोहाना का विकास करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

-रजनी विरमानी, नवनिर्वाचित चेयरपर्सन, गोहाना, नगर परिषद

.


What do you think?

भिवानी, बवानीखेड़ा, लोहारू में 10 एमएम तो बहल में 30 एमएम हुई बारिश

भाजपा प्रत्याशी अरुण त्यागी की जीत के बाद समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस