in

गोपाल कांडा की धमेंद्र प्रधान से मुलाकात: हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं BJP-हलोपा, 3 दिन में सीट शेयरिंग पर फैसला संभव – Sirsa News Latest Haryana News

गोपाल कांडा की धमेंद्र प्रधान से मुलाकात:  हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं BJP-हलोपा, 3 दिन में सीट शेयरिंग पर फैसला संभव – Sirsa News Latest Haryana News

[ad_1]

गोपाल कांडा ने करीब एक महीना पहले भी धमेंद्र प्रधान से की थी मुलाकात।

हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के विधायक गोपाल कांडा ने एक बार फिर BJP नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है। एक महीने के अंदर दूसरी बार हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने हरियाणा BJP प्रभारी गोपाल कांडा से मुलाकात की है।

.

गोपाल कांडा ने धमेंद्र प्रधान के घर 40 मिनट तक बैठक की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन चला। बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई। आगामी 2 से 3 दिनों में सीट शेयरिंग पर दोनों दलों के बीच सहमति बन सकती है।

गोपाल कांडा हरियाणा में 5 विधानसभा सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार उतारना चाहता है। भाजपा और हलोपा दोनों की पसंद से यह उम्मीदवार उतारे जाएंगे। 3 दिनों में यह साफ हो जाएगा कि हलोपा कितनी सीटों पर और भाजपा के सिंबल पर हलोपा की पसंद से कौन लड़ेगा। हलोपा-BJP की मुलाकात से सिरसा और फतेहाबाद के भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ी हुई है।

रानियां से रणजीत चौटाला की सीट खतरे में
बता दें कि हलोपा-भाजपा में यदि सीट शेयरिंग का फार्मूला फीट बैठता है तो सबसे ज्यादा खतरा रणजीत चौटाला को है। रणजीत चौटाला रानियां विधानसभा से दावेदार हैं और विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं गोपाल कांडा ने अपने भतीजे गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को रानियां से हलोपा उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

इससे रणजीत चौटाला की टेंशन बढ़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर गोबिंद कांडा भाजपा में पहले से ही शामिल हैं। वह ऐलनाबाद और फतेहाबाद दो सीटों से दावेदारी जता रहे हैं। ऐलनाबाद में मीनू बैनीवाल और फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम की मुश्किलें बढ़ सकती है।

वैश्य और पंजाबी वोट बैंक पर पकड़
गोपाल कांडा का प्रदेश में वैश्य और पंजाबियों में अच्छा जनाधार है। हलोपा की सोच है कि जिन सीटों पर भाजपा को चुनाव में जीत मुश्किल लगती है, उन सीटों पर हलोपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि पिछले दिनों पंचकूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ किया था कि भाजपा हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

#

मगर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी के सिरसा दौरे के दौरान नायब सैनी ने यह बयान दिया कि हलोपा और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे इसके बाद से ही दोनों दलों में गठबंधन की चर्चाएं सामने आ रही हैं।

गोपाल कांडा ने पिछली मुलाकात पर दी थी जानकारी
गोपाल कांडा ने धर्मेंद्र प्रधान से पिछली मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘ केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान जी से आज नई दिल्ली में मुलाकात हुई। हरियाणा विधानसभा चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP), राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का घटक दल है।

लोकसभा चुनाव में भी HLP ने सहयोगी दल के रूप में समर्पित सहयोग किया है। आज की मुलाकात में विभिन्न विषयों और भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं पर सकारात्मक बातचीत हुई है।’

बिना शर्त सरकार को दिया है समर्थन
हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने पहले दिन से हरियाणा की भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था। ऐलनाबाद उपचुनाव के दौरान गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा भाजपा में शामिल हो गए थे। तब गोबिंद कांडा को भाजपा, जजपा और हलोपा का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से चुनाव हार गए। हालांकि गोबिंद कांडा ने ऐलनाबाद चुनाव मजबूती से लड़ा और कुछ ही मतों से अंतर से हार गए थे।

2009 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते, फिर गृह राज्यमंत्री बने ​
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा और हुड्‌डा सरकार में उद्योग मंत्री रहे लक्ष्मण दास अरोड़ा को हराकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अगुआई में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया।

तब कांग्रेस ने 40 सीटें जीती और इनेलो 32 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। गोपाल कांडा ने उस समय के सियासी हालात का फायदा उठाते हुए निर्दलीय जीतने वाले पांच-छह विधायकों को रातों-रात साधते हुए उनका समर्थन हुड्‌डा को दिलवा दिया। लगातार दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कांडा को बतौर इनाम अपनी कैबिनेट में शामिल करते हुए गृह राज्यमंत्री की कुर्सी दी।

[ad_2]

Source link

Karnal News: कबड्डी में शेखपुरा स्कूल प्रथम Latest Haryana News

Karnal News: कबड्डी में शेखपुरा स्कूल प्रथम Latest Haryana News

भास्कर अपडेट्स:  रूस में 7 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस किए गए; सुनामी की आशंका टली, अलर्ट था Today World News

भास्कर अपडेट्स: रूस में 7 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस किए गए; सुनामी की आशंका टली, अलर्ट था Today World News