गोदाम से सरसों चोरी करने के दो आरोपी काबू, 490 किलो सरसों बरामद


ख़बर सुनें

भिवानी। तोशाम थाना पुलिस ने गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 490 किलो सरसों बरामद किया।
सांगवान वासी युद्धबीर ने थाना तोशाम पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि भिवानी रोड तोशाम पर उसने गेहूं व सरसों का एक गोदाम किया हुआ है। जो पिछले काफी समय से चोर उसके गोदाम से सरसों चोरी करके ले जाते हैं। शिकायतकर्ता ने मौके से अंशुल नामक एक व्यक्ति को गोदाम से चोरी करते हुए पकड़ा था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना तोशाम में पंजीबद्ध किया था।
8 जून को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना तोशाम के सहायक उप निरीक्षक विजय ने अपनी टीम के साथ गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गांव सांगवान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पहचान सूरजमल वासी सांगवान व लीला उत्तर वासी सांगवान तोशाम के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरी की गई 490 किलो सरसों बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

भिवानी। तोशाम थाना पुलिस ने गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 490 किलो सरसों बरामद किया।

सांगवान वासी युद्धबीर ने थाना तोशाम पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि भिवानी रोड तोशाम पर उसने गेहूं व सरसों का एक गोदाम किया हुआ है। जो पिछले काफी समय से चोर उसके गोदाम से सरसों चोरी करके ले जाते हैं। शिकायतकर्ता ने मौके से अंशुल नामक एक व्यक्ति को गोदाम से चोरी करते हुए पकड़ा था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना तोशाम में पंजीबद्ध किया था।

8 जून को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना तोशाम के सहायक उप निरीक्षक विजय ने अपनी टीम के साथ गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गांव सांगवान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पहचान सूरजमल वासी सांगवान व लीला उत्तर वासी सांगवान तोशाम के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरी की गई 490 किलो सरसों बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

.


What do you think?

विधायकों की बाड़ाबंदी के बाद जयपुर में इंटरनेट बंद, पूनियां ने बताया गहलोत की तानाशाही, कहा- विधायकों को डरा रही, जासूसी करवा रही सरकार

बटाला में जमीन विवाद में किसान की हत्या: रिश्तेदारों ने ही वारदात को दिया अंजाम, छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज