ख़बर सुनें
यमुनानगर। पश्चिमी यमुना नहर में हमीदा हेड के पास नहाते समय डूबे पुराना हमीदा निवासी आकाश का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। गोताखोरों की टीम ने पांजूपुर पुल तक नहर में डूबे युवक की तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह का कहना है कि गोताखोरों की मदद से हमने पूरे दिन डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। बता दें कि रविवार देर शाम पुराना हमीदा निवासी 19 वर्षीय आकाश प्लाईवुड फैक्टरी में कार्य करता है। रविवार को छुट्टी होने पर वह घर पर था। दोपहर को उसके दोस्तों ने फोन कर आकाश को बुलाया था। उन्हें पता चला कि दोस्त नहाने के लिए उसे नहर की तरफ लेकर गए हैं। इस दौरान नहाते हुए वह गहराई में चले गए। जहां वह डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। उसके दोस्त अंकित ने बताया था कि उसने आकाश को काफी रोका कि उधर गहराई है, लेकिन वह आगे चला गया। जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने का बहुत प्रयास किया।
यमुनानगर। पश्चिमी यमुना नहर में हमीदा हेड के पास नहाते समय डूबे पुराना हमीदा निवासी आकाश का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। गोताखोरों की टीम ने पांजूपुर पुल तक नहर में डूबे युवक की तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह का कहना है कि गोताखोरों की मदद से हमने पूरे दिन डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। बता दें कि रविवार देर शाम पुराना हमीदा निवासी 19 वर्षीय आकाश प्लाईवुड फैक्टरी में कार्य करता है। रविवार को छुट्टी होने पर वह घर पर था। दोपहर को उसके दोस्तों ने फोन कर आकाश को बुलाया था। उन्हें पता चला कि दोस्त नहाने के लिए उसे नहर की तरफ लेकर गए हैं। इस दौरान नहाते हुए वह गहराई में चले गए। जहां वह डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। उसके दोस्त अंकित ने बताया था कि उसने आकाश को काफी रोका कि उधर गहराई है, लेकिन वह आगे चला गया। जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने का बहुत प्रयास किया।
.