ख़बर सुनें
रेवाड़ी। शहर थाना पुलिस ने बुधवार की रात को धारूहेड़ा चुंगी पर आपसी विवाद में आलू और झोटा दो गैंगों में हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। धारूहेड़ा निवासी विकास यादव की शिकायत के अलावा मामले में विकास नगर निवासी गोविंद उर्फ छोटू की तरफ से भी शिकायत दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यादव नगर निवासी नवीन, विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश और दूसरे गुट से महावीर नगर निवासी राकेश उर्फ राका, धारूहेड़ा चुंगी निवासी प्रवीण उर्फमियां के रूप में हुई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष द्वारा धारूहेड़ा निवासी विकास के पास से छीनी गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण ने बताया कि धारूहेड़ा निवासी विकास यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि आजाद चौक के समीप रहने वाला भीमा सैनी उसका दोस्त है और बुधवार को उनके पिता की बरसी थी। इसमें वह शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित ऑफिस पर आ गया था। उनके यहां अन्य लोग भी ऑफिस में साथ बैठे हुए थे। यहां पर पार्टी करने के बाद वह अपने दोस्त के साथ घर जाने के लिए जाने के लगा तभी राकेश उर्फ राका भी अपने साथियों के साथ उसे बाहर छोड़ने के लिए आ गया। इसी दौरान आजाद चौक की तरफ से बाइकों पर सवार होकर 10-12 युवक वहां पर पहुंचे और चुंगी सर्कल से अपनी बाइक वापस मोड़कर आने के बाद उन पर गोली चलानी शुरू कर दी।
घटना में धारूहेड़ा निवासी विकास के अलावा विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश कुमार एवं गांव बोहतवास भोंदू निवासी वेदपाल उर्फ मोटू को गोली लगी। गोली लगने से सभी घायल हो गए जबकि विकास पर चाकू से भी हमला किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने विकास की शिकायत पर दूसरे गुट के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तरफ विकास नगर निवासी गोविंद सैनी की तरफ से राकेश उर्फ राका, प्रवीण उर्फ मियां और धारूहेड़ा निवासी विकास यादव व अन्य करीब दर्जन भर युवकों परहत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस नेदोनों पक्षों की शिकायत के बाद अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए दोनों गुट के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
रेवाड़ी। शहर थाना पुलिस ने बुधवार की रात को धारूहेड़ा चुंगी पर आपसी विवाद में आलू और झोटा दो गैंगों में हुई फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। धारूहेड़ा निवासी विकास यादव की शिकायत के अलावा मामले में विकास नगर निवासी गोविंद उर्फ छोटू की तरफ से भी शिकायत दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यादव नगर निवासी नवीन, विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश और दूसरे गुट से महावीर नगर निवासी राकेश उर्फ राका, धारूहेड़ा चुंगी निवासी प्रवीण उर्फमियां के रूप में हुई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष द्वारा धारूहेड़ा निवासी विकास के पास से छीनी गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण ने बताया कि धारूहेड़ा निवासी विकास यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि आजाद चौक के समीप रहने वाला भीमा सैनी उसका दोस्त है और बुधवार को उनके पिता की बरसी थी। इसमें वह शामिल होने के बाद अपने दोस्त के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित ऑफिस पर आ गया था। उनके यहां अन्य लोग भी ऑफिस में साथ बैठे हुए थे। यहां पर पार्टी करने के बाद वह अपने दोस्त के साथ घर जाने के लिए जाने के लगा तभी राकेश उर्फ राका भी अपने साथियों के साथ उसे बाहर छोड़ने के लिए आ गया। इसी दौरान आजाद चौक की तरफ से बाइकों पर सवार होकर 10-12 युवक वहां पर पहुंचे और चुंगी सर्कल से अपनी बाइक वापस मोड़कर आने के बाद उन पर गोली चलानी शुरू कर दी।
घटना में धारूहेड़ा निवासी विकास के अलावा विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश कुमार एवं गांव बोहतवास भोंदू निवासी वेदपाल उर्फ मोटू को गोली लगी। गोली लगने से सभी घायल हो गए जबकि विकास पर चाकू से भी हमला किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने विकास की शिकायत पर दूसरे गुट के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी तरफ विकास नगर निवासी गोविंद सैनी की तरफ से राकेश उर्फ राका, प्रवीण उर्फ मियां और धारूहेड़ा निवासी विकास यादव व अन्य करीब दर्जन भर युवकों परहत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस नेदोनों पक्षों की शिकायत के बाद अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए दोनों गुट के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
.