in

गूगल के ‘Find My Device’ को अब इस नए नाम से जाना जाएगा, फीचर्स में भी हुआ बदलाव Today Tech News

गूगल के ‘Find My Device’ को अब इस नए नाम से जाना जाएगा, फीचर्स में भी हुआ बदलाव Today Tech News

[ad_1]

Google Find My Device: गूगल ने अपनी लोकप्रिय सुविधा Find My Device का नया रूप पेश किया है, जिसे अब “Find Hub” नाम से जाना जाएगा. Android Show इवेंट के दौरान, जो Google I/O 2025 से ठीक एक हफ्ता पहले आयोजित हुआ, कंपनी ने घोषणा की कि यह सर्विस अब पहले से ज्यादा शक्तिशाली और व्यापक होगी.

#

गूगल की यह सेवा, जो पहले सिर्फ खोए हुए एंड्रॉइड फोन या डिवाइस ढूंढने तक सीमित थी, अब कई अन्य आइटम्स को भी ट्रैक करने में सक्षम होगी. इसमें सैटेलाइट के ज़रिए लोकेशन ट्रैकिंग, नए ब्लूटूथ टैग्स, और कई एयरलाइन कंपनियों के साथ साझेदारी जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

2013 में हुआ था लॉन्च

शुरुआत में यह फीचर Apple के Find My का एक एंड्रॉइड विकल्प था. लेकिन पिछले साल इसमें बड़ा बदलाव हुआ, जब गूगल ने एक crowdsourced नेटवर्क शुरू किया जो Chipolo और Pebblebee जैसे थर्ड पार्टी ब्लूटूथ ट्रैकर्स की मदद से पर्सनल आइटम्स को खोजने की सुविधा देता था.

अब गूगल ने इसमें और भी कई पार्टनर्स को जोड़ा है जिनके डिवाइसेज़ में पहले से ही लोकेशन ट्रैकिंग मौजूद है. इसमें July और Mokobara जैसे लगेज ब्रांड शामिल हैं जिनके बैग्स को अब आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. Peak इंटीग्रेशन के साथ स्की जैसी चीज़ें भी अब ट्रैक की जा सकेंगी. बच्चों और फैमिली के लिए Pixbee के नए ब्लूटूथ टैग्स भी इस सिस्टम से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा, इस महीने के अंत तक यूज़र्स Motorola के moto tags को ultra-wideband (UWB) तकनीक की मदद से खोज सकेंगे.

2025 के आखिर तक आएगा सैटेलाइट-आधारित ट्रैकिंग सपोर्ट

गूगल ने यह भी बताया कि सैटेलाइट-आधारित लोकेशन फाइंडिंग की सुविधा 2025 के अंत तक शुरू की जाएगी. इससे उन जगहों पर भी खोए डिवाइसेज़ को ढूंढना संभव होगा जहां मोबाइल नेटवर्क या इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता.

#

अब एयरलाइंस से भी मिलेगा कनेक्शन

गूगल ने कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान किया है ताकि यात्रियों को अपने लगेज की ट्रैकिंग आसान हो सके. ये साझेदारी Apple के Find My के एयरलाइन इंटीग्रेशन के बाद आई है. गूगल के साथ जुड़ने वाली एयरलाइंस में Aer Lingus, British Airways, Cathay Pacific, Iberia, और Singapore Airlines शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला होगा iPhone 17 Air? नई रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

[ad_2]
गूगल के ‘Find My Device’ को अब इस नए नाम से जाना जाएगा, फीचर्स में भी हुआ बदलाव

चंडीगढ़ में JNV भर्ती परीक्षा का 18 लाख में सौदा:  प्राइवेट इंस्टीट्यूट की मालिक निकली मास्टर माइंड, जींद की रहने वाली, 17 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में JNV भर्ती परीक्षा का 18 लाख में सौदा: प्राइवेट इंस्टीट्यूट की मालिक निकली मास्टर माइंड, जींद की रहने वाली, 17 गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

माइग्रेन और सिरदर्द का ये है रामबाण इलाज, कुछ ही दिनों में मिल जाएगी राहत Health Updates

माइग्रेन और सिरदर्द का ये है रामबाण इलाज, कुछ ही दिनों में मिल जाएगी राहत Health Updates