in

गूगल का भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च: पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की कीमत ₹1.30 लाख, वॉच 3 और बड्स प्रो 2 भी पेश किए Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Google Pixel 9 Series Price; Pixel 9 Pro And Pro Fold Launch Update | Google

वॉशिंगटन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने मंगलवार (13 अगस्त) को देर रात हुए सालाना इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस सीरीज में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वैरिएबल डिवाइस में पिक्सल वॉच 3 और बड्स प्रो 2 भी पेश किए गए।

पिक्सल सीरीज के फोन कई AI फीचर्स से लैस हैं। इनमें पिक्सल स्क्रीनशॉट, जेमिनी AI, जेमिनी लाइव, पिक्सल स्टूडियो, सर्किल टु सर्च, एआई वेदर समरी और कॉल नोट्स शामिल हैं। गूगल अपने फोन्स पर 7 साल तक सपोर्ट देगा। इसमें OS अपडेट, सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और AI इनोवेशन मिलेंगे।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेमिनी लाइव भी मिलेगा।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेमिनी लाइव भी मिलेगा।

गूगल पिक्सल सीरीज की कीमत 79,999 रुपए से शुरू
भारतीय बाजार पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा पिक्सल 9 की कीमत 79999 रुपए, पिक्सल 9 प्रो की कीमत 109999 रुपए और पिक्सल 9XL की कीमत 124999 रुपए है।

कंपनी ने सभी स्मार्टफोन को फिलहाल सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। जल्द ही इनके अन्य स्टोरेज वैरिएंट भी पेश किए जाएंगे। गूगल ने ₹39,990 की शुरुआती कीमत में पिक्सल वॉच 3 भी लॉन्च की है। इसके अलावा, पिक्सल बड्स प्रो 2 भी पेश की है, जिसकी कीमत 22,900 रुपए है। गूगल के डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल हैं।

भारत में सभी डिवाइस की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो XL की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी। पिक्सल 9 डिवाइस के साथ 1 साल तक का गूगल One AI प्रीमियम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन, ICICI बैंक कार्ड के साथ 10,000 रुपए तक का बैंक ऑफर और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI अवेलेबल है।

पिक्सल सीरीज में पहली बार XL मॉडल शामिल हुआ, रैम भी बढ़ाई
पिक्सल 9 सीरीज में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के अलावा बड़ी बात यह भी है कि इस सीरीज में XL मॉडल को पहली बार जोड़ा गया है। पिक्सल 8 में जहां 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता था। अब प्रो और XL मॉडल में 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पिक्सल 8 सीरीज में जहां 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन था, वहीं अब पिक्सल 9 डिवाइस के बेस वैरिएंट में 12GB रैम है। वहीं, प्रो और XL वैरिएंट में 16GB रैम के साथ आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। कुल मिलाकर नई सीरीज पुराने लाइनअप से हर मामले में दमदार हैं।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में AI फीचर्स

  • पिक्सल स्क्रीनशॉट : यह फीचर चीजें याद रखने के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल का नया पिक्सल स्क्रीनशॉट फीचर कुछ हद तक माइक्रोसॉफ्ट के रिकॉल फीचर जैसा है, जो लगातार स्क्रीनशॉट के जरिए आपके कंप्यूटर पर आपके द्वारा की जाने वाली हर चीज़ को ट्रैक करने के लिए AI का इस्तेमाल करता है।
  • ऐड मी फीचर : गूगल पिक्सल का कैमरा AI से लैस है। इसमें फोटोग्राफी में ‘ऐड मी’ फीचर मिल रहा है। इसकी मदद से एक बैकग्राउंड में अलग-अलग समय ली गई तस्वीर को मर्ज करके एक से ज्यादा लोगों को ऐड किया जा सकता है।
  • गूगल जेमिनी लाइव : इसकी मदद से आप ‘आस्क अबाउट दिस सक्रीन’ और ‘आस्क अबाउट दिस वीडियो’ टैप कर के स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट की जानकारी ले सकते हैं। गूगल मुताबिक, जेमिनी यूट्यूब ट्रैवल वीडियो से रेस्टोरेंट की लिस्ट को गूगल मैप्स में जोड़ने जैसे काम कर सकता है।
  • पिक्सल स्टूडियो : नया पिक्सल स्टूडियो ऐप आपको टेक्स्ट लिखकर इमेज बनाने की सुविधा देता है। यह सुविधा ऑन-डिवाइस मॉडल और क्लाउड-ऑपरेटेड AI ऑपरेटेड है, यानी यह इंटरनेट कनेक्शन के साथ सबसे अच्छा काम करता है।
  • सर्किल टु सर्च : सर्किल टु सर्च को यूज करने के लिए आपको किसी फोटो में मौजूद उस सब्सजेक्ट पर एक घेरा (सर्किल) बनाना होगा जिसके बारे में आप सर्च करना चाहते हैं। उसके बाद गूगल उस सब्सजेक्ट से जुड़े रिजल्ट आपको दिखा देगा। सर्किल बनाने के अलावा आप टैप करके भी किसी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं।

गूगल पिक्सल 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स…

गूगल भारत खुद के तीन स्टोर खोलेगा
गूगल ने भारतीय कस्टमर्स के लिए पिक्सल अनुभव को बेहतर बनाने और एप्पल को टक्कर देने के लिए नए डिवाइस के अलावा तीन वॉक-इन सेंटर खोलने की घोषणा की है। ये सेंटर जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में खोले जाएंगे।

इसके लिए गूगल ने फ्लिपकार्ट की सर्विस ब्रांच F1 इन्फो सॉल्यूशन एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। इन सेंटर्स पर कस्टमर्स को सर्विस और सपोर्ट मिलेगा। इसमें रिपेयरिंग और रिप्लेसमेंट शामिल है।

पिक्सल डिवाइसेस को ऑफलाइन बेचने के लिए गूगल क्रोमा और रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। इससे पिक्सल के डिवाइस भारत के 15 शहरों में लगभग 150 क्रोमा और रिलायंस रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे।

एपल, सैमसंग से काफी पीछे है गूगल
एनालिस्ट फर्म आईडीसी के 2022 के एक डेटा के अनुसार, 2016 में पहला पिक्सल फोन रिलीज होने के बाद से गूगल ने कुल 2.76 करोड़ फोन ही बेचे। जबकि केवल 2021 में सैमसंग ने 27.2 करोड़ फोन बेचे। एपल ने इस दौरान 23.5 करोड़ फोन सेल किए।

5 पॉइंट जिस कारण पिक्सल ज्यादा सक्सेसफुल नहीं

  • सीमित उपलब्धता: पिक्सल फोन सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं। सर्विस सेंटर की भी परेशानी।
  • फोन की ऊंची कीमत: पिक्सल फोन आम तौर पर अन्य एंड्रॉयड फोन की तुलना में ज्यादा महंगे।
  • मार्केटिंग की कमी: अन्य मैन्युफैक्चरर्स की तरह मार्केटिंग पर उतना पैसा खर्च नहीं करना।
  • आइडेंटिटी क्राइसिस: गूगल के फोन की आईफोन और सैमसंग की तरह मजबूत पहचान नहीं।
  • सॉफ्टवेयर इंटेनसिव अप्रोच: गूगल अपने फोन में एंड्रॉयड का प्योर वर्जन इस्तेमाल करता है।

हालांकि इन चुनौतियों के बावजूद, पिक्सल फोन के लॉयल फैन्स की एक बड़ी संख्या है जो प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी की सराहना करते हैं। गूगल अब ज्यादा देशों में अपने पिक्सल फोन की उपलब्धता बढ़ा रहा है। इसके अलावा AI से लेकर कैमरे में बड़े बदलाव कर रहा है। इसलिए यह संभव है कि आने वाले सालों में पिक्सल फोन की बिक्री बढ़ जाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गूगल का भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च: पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की कीमत ₹1.30 लाख, वॉच 3 और बड्स प्रो 2 भी पेश किए

VIDEO : फतेहाबाद पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- गिनवाने के लिए भी भाजपा के पास अपने काम नहीं है Latest Haryana News

Jind News: जिले में 121 करोड़ की 32 परियोजनाओं की मिली सौगात Latest Haryana News