in

‘गुलामी वाली मानसिकता अब भी साथ है’: जान्हवी कपूर ने मेट गाला में भारतीय सेलेब्स को ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार Latest Entertainment News

‘गुलामी वाली मानसिकता अब भी साथ है’:  जान्हवी कपूर ने मेट गाला में भारतीय सेलेब्स को ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मेट गाला 2025 में इंडियन सेलेब्स की मौजूदगी पर ट्रोल करने वालों को जमकर सुनाया है। इस साल मेट गाला में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े सेलेब्स ने शिरकत की, लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इनकी मौजूदगी को लेकर तंज कसना शुरू कर दिए। कुछ ने सेलेब्स के कपड़ों पर ये कह दिया कि ये चांदीवली का मेट गाला लग रहा है।

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान।

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान।

जान्हवी कपूर ने दिया करारा जवाब जान्हवी कपूर इस साल मेट गाला में शामिल नहीं हुईं। हालांकि, उन्होंने भारतीय सेलेब्स और संस्कृति को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम उस पोस्ट पर कमेंट किया है, जिसमें सेलेब्स को ट्रोल किया गया था। जान्हवी ने लिखा है, “क्या हमें खुश नहीं होना चाहिए कि हमें आखिरकार हमारी सही पहचान मिल रही है, बजाय इसके कि हम ये सोचे कि जब हम अपने लोगों को इस मंच पर देख रहे हैं, तो यह कम आकर्षक लगने लगा है?”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे कपड़े तो सबसे शानदार थे। देखकर हंसी आती है कि हम खुद को ही नीचा दिखाने लगे हैं। जाहिर है, गुलामी वाली मानसिकता अब भी हमारे साथ है।”

आगे जान्हवी लिखती हैं, “सालों से हमारे कारीगरों का काम हमारे देश से बाहर भेजा जाता था और उसे बिना क्रेडिट के ग्लोबल मंच पर दिखाया जाता था। हमारे कपड़े, कढ़ाई, वस्त्र, और गहने लिए जाते थे और दूसरे लोग इसे अपनी क्रिएशन के रूप में पेश करते थे। अब, मुझे खुशी है कि हमारे लोग इस काम और विरासत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे कलाकारों और कपड़ों को मेट गाला में देखकर मुझे जो गर्व महसूस हुआ, उसने इस पूरे इवेंट को और भी जादुई बना दिया।”

पोस्ट में उड़ाया जा रहा था सेलेब्स का मजाक

एक पोस्ट में लिखा गया, ‘ dsji, अचानक मेट में भारतीयों की इतनी तादाद कैसे हो गई? क्या ये मेट का “चांदीवलीकरण” है?’

मेट गाला 2025 में कई स्टार्स पहुंचे मेट गाला 2025 में कई भारतीय सितारों ने शिरकत की। शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर बने। कियारा आडवाणी प्रेग्नेंसी के दौरान मेट गाला की रेड कारपेट पर चलने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। दिलजीत दोसांझ ने महाराजा लुक से सबका ध्यान खींचा। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी पांचवीं अपीयरेंस दी। इसके साथ ही बिजनेसवुमन ईशा अंबानी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और मोना पटेल भी मौजूद थे।

[ad_2]
‘गुलामी वाली मानसिकता अब भी साथ है’: जान्हवी कपूर ने मेट गाला में भारतीय सेलेब्स को ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार

Champions League semifinal: Inter Milan beats Barcelona 4-3 after extra time to reach final Today Sports News

Champions League semifinal: Inter Milan beats Barcelona 4-3 after extra time to reach final Today Sports News

Sotheby’s postpones auction of jewels associated with Buddha after backlash from Union Government Today World News

Sotheby’s postpones auction of jewels associated with Buddha after backlash from Union Government Today World News