गुरुग्राम मौसम: अगले 7 दिन तक नहीं होगी बारिश, तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा


हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के एचओडी डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि अगले पांच दिनों तक दक्षिण हरियाणा के गुड़गांव और आसपास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा और दिन में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 26 जून तक तापमान सामान्य रहेगा, उसके बाद बादल छा सकते हैं।

 

आज मौसम रहेगा साफ

हाइलाइट्स

  • 26 से 30 जून तक छाए रह सकते हैं बादल
  • 26 जून तक तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है
  • गुड़गांव और आसपास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा
गुड़गांव: अगले 7 दिन तक बारिश नहीं होगी और तापमान का स्तर भी सामान्य रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से केवल 2.2 डिग्री सेल्सियस ही कम है। पिछले 24 घंटे में बारिश का स्तर शून्य रहा। बीते कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया था और शहरवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली थी और अधिकतम तापमान 11 डिग्री कम होकर 31 डिग्री तक पहुंच गया था।

26 जून तक तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है, उसके बाद 30 जून तक तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग की तरफ से एक जुलाई के आसपास मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के एचओडी डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि अगले पांच दिनों तक दक्षिण हरियाणा के गुड़गांव और आसपास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा और दिन में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 26 जून तक तापमान सामान्य रहेगा, उसके बाद बादल छा सकते हैं। ऐसे में बारिश की तो संभावना नहीं है, लेकिन बूंदाबांदी हो सकती है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : gurugram weather forecast next 7 days kaisa rahega gudgaon ka mausam
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

.


What do you think?

कर्मचारियों ने भूख हड़ताल कर जताया विरोध

सावधान ! फिर बढ़ा कोरोना का खतरा