in

गुरुग्राम में सुगमता से बंधवाड़ी पहुंचेगा कचरा: 30 डंपर बेड़े में शामिल, निगम कमिश्नर डॉ. नरहरि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – gurugram News Latest Haryana News

गुरुग्राम में सुगमता से बंधवाड़ी पहुंचेगा कचरा:  30 डंपर बेड़े में शामिल, निगम कमिश्नर डॉ. नरहरि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – gurugram News Latest Haryana News



कूड़ा उठाने वाले डंपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते निगम सफाई अधिकारी

गुरुग्राम में शहर का कूड़ा अब आसानी से बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण केंद्र पहुंचाया जा सकेगा। आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बुधवार को सेकेंडरी कचरा कलेक्शन पॉइंटों से प्लांट तक पहुंचाने वाले 30 डंपरों को हरी झंडी दिखाई। निगम ने एक निजी एजेंसी एसके ट्रेड

.

स्थानीय वाटिका चौक सेकेंडरी कचरा कलेक्शन पॉइंट से वाहनों को रवाना करने के मौके पर निगम अयुक्त ने सफाई शाखा के अधिकारियों से कहा कि सेकेंडरी पॉइंट से कोई भी डंपर बिना कवर किए हुए ना भेजा जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वाहन को कवर करने के बाद ही चालान की कॉपी सौंपें। उन्होंने कहा कि अगर किसी पॉइंट से बिना कवर किए हुए वाहन निकलता है, तो उस पाॅइंट के इंचार्ज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता उनकी प्राथमिकता सूची में है। गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं। उन्होंने डंपर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंटों से कचरा उठान डंपर को कवर करके ही आगे भेजें।

जोन वाइज बांटे 30 डंपर

बुधवार को कंपनी से उपलब्ध कराए गए 30 डंपर को जोन वाइज बांट दिया गया है। शाम तक कंपनी के अतिरिक्त 15 डंपर और उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी डंपर की एक सूची तैयार करके जोन वाइज ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे सभी जोन में सही ढंग से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र खटाणा व अमन कुमार भी मौजूद थे।



Source link

सनी देओल की ये हीरोइन, 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी रचाकर एक्टिंग को कहा था अलविदा, 30 साल बाद मांग रहीं काम Latest Entertainment News

सनी देओल की ये हीरोइन, 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी रचाकर एक्टिंग को कहा था अलविदा, 30 साल बाद मांग रहीं काम Latest Entertainment News

Is it Harris’ or Harris’s? There’s an apostrophe battle brewing among grammar nerds Today World News

Is it Harris’ or Harris’s? There’s an apostrophe battle brewing among grammar nerds Today World News