in

गुरुग्राम में बारिश से 3 लोगों की मौत, 100 करोड़ के फ्लैट में घुसा पानी Latest Haryana News


गुरुग्राम.  हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram Rains) जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की करंट लगने से मौत हुई है.  यहां पर गुरुग्राम में बीती रात से लेकर सुबह तक भारी बारिश हुई और गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो के पास हादसा हो गया. तीनों लोग अपने घर लौट रहे थे और इस बीच फुटपाथ के साथ किनारे पर स्ट्रीट लाइट (Street Lights) की तारें खुली पड़ी थी. ये तारें हादसे का कारण बन गई. गुरुग्राम में बीती रात को 112 एमएम बारिश हुई है.

जानकारी के अनुसार, तार खुली होने से सड़क किनारे भरे पानी में करंट दौड़ गया और तीनों लोग जब मौके से गुजर रहे थे तो करंट की चपेट में आ गए. फिलहाल, मृतकों की पहचान दिवेश, जयपाल और वीजा उजमा के तौर पर हुई है. परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे तारें खुली थी और बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए तीनों ही व्यक्तियों ने फुटपाथ का सहारा लिया.

उधर, वहीं, गुरुग्राम के ही एक दूसरे इलाके में जलभराव देखने को मिला है. शहर में पिछले साल ही एक फ्लैट 100 करोड़ की कीमत में बिका था, लेकिन इस बारिश में उस फ्लैट में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्योंकि देर रात हुई बारिश में गोल्फ कोर्स रोड पर गोल्फ लिंक्स में भी पानी भर गया.

Mandi Cloud Burst: मंडी के पधर में फटा बादल, 1 की मौत, 9 लापता, पंडोह बाजार में घुसने लगा ब्यास का पानी, एयरफोर्स से मांगी गई मदद

गोल्फ लिंक्स इस शहर का सबसे VIP इलाका है और यहां प्रदेश और देश के बड़े नेताओं, आईएएस अधिकारियों के अलावा बड़े बिल्डरों के घर के साथ साथ बड़े-बड़े रईसों के घर है. शहर के इस इलाके के साथ-साथ सुशांत लोक, ओल्ड दिल्ली रोड, दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और डीएलएफ फेस एक के साथ साथ पुराने गुरुग्राम में भारी जल भराव देखने को मिला. यही वजह रही कि गुरुवार को कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी है और ऑनलाइन क्लास के आदेश जारी कर दिए. भारी बारिश की वजह से बीती  रात को लोगों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में 3 से 4 घंटे का समय लगा और एक तरह से लोग गाड़ियों में कैद दिखाई दिए. अब शहर के लोगो को चिंता सता रही ही की अगर आज भी बारिश हुई तो हालात कैसे रहेंगे.

गोल्फ लिंक्स इस शहर का सबसे VIP इलाका है.

पिछले साल भी भारी बारिश के चलते कंपनियों को वर्क फ्रामहोम की सलाह दी गई थी. अब भी कई कंपनियों ने अपने आप ही अपने कर्मचारियों को कहा है कि जहां संभव है, वहां कर्मचारियों ने वर्क फ्रॉम होम ही करवाएंगे. बारिश के बाद लोगो का सोशल मीडिया पर सरकार ओर प्रशाशन के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला है, जहां लोग शहर के इस हालात के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते दिखाई दिए.

Tags: Delhi gurugram, Gurugram news, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana weather, Heavy rain and cloudburst, IMD forecast, Weather Update



Source link

इंटरनेट चलाने के लिए नहीं दिया हॉटस्पॉट तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या Latest Haryana News

कोचिंग में बच्चों की मौत पर थार वाले पर केस, अब करंट से मौत पर कौन होगा अरेस्ट Latest Haryana News