in

गुरुग्राम में दिनदहाड़े लूट, घर में घुसा बदमाश, बेटे के सामने मां का फोड़ा सिर Latest Haryana News


गुरुग्राम. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुग्राम में अब बदमाश दिन दहाड़े ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शाम को बदमाशों ने घर पर धावा बोला और फिर लूटपाट की.

दरअसल, गुरुग्राम के मदनपुरी में मंगलवार शाम को बदमाश ने घर में घुसकर मां-बेटे से चाकू और बंदूक की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश के हौंसले इतने बुलंद थे कि वह दिन दहाड़े घर में घुसे है और पीड़ित अनीता और उसके बेटे मोहित को चाकू और बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और फिर सोने के जेवरात लूट कर वहां से फरार हो गए.

कशिश ने बताया कि उनका घर गुरुग्राम के मदनपुरा के गली नंबर 8 में है. उन्होंने बताया कि दोपहर को उनके पति घर से बाहर गए हुए थे और तकरीबन दोपहर 4 बजे एक युवक अचानक घर में घुस आया है और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है. लूटपाट करने के बाद आरोपी ने मां- बेटे के साथ मारपीट भी की और दोनों को चोट लगी है. कशिश की मानें तो आरोपी पीड़ित महिला अनीता से सोने की चैन,सोने के कंगन समेत अन्य जेवरात लूट कर फरार हो गया.

न्यू कॉलोनी थाना के SHO राजेश  ने बताया कि सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात ने ही वारदात को अंजाम दिया है. लिहाजा इस वारदात से पता चलता है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के अंदर पुलिस का डर अब खत्म होता जा रहा है.

Tags: Gurugram crime news, Gurugram Police, Haryana Government, Haryana police



Source link

दुआ करें फिर न हो राजेंद्र नगर वाली घटना, दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट Latest Haryana News

अंबाला में डबल मर्डर, हिमाचल में कांग्रेस विधायक के घर पर ED की रेड Latest Haryana News