[ad_1]
गुरुग्राम अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी मामले में 33 हजार रुपये इनामी अंतरराज्यीय बदमाश को बीते शुक्रवार को भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अकरम (34) निवासी खेरली काजी गांव, भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी 12वीं कक्षा पास है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने अन्य साथियों के मिलकर ट्रैक्टर चोरी करता है। इसके अन्य साथियों द्वारा चोरी किए गए ट्रैक्टरों खरीदने का भी काम करता है। चोरी के ट्रैक्टरों को खरीदकर यह उनके इंजन व चैसिस नंबर को ग्राइंडर से मिटाकर उनके स्थान पर फर्जी इंजन व चेचिस नंबर गुदवा देता है। इसके बाद फर्जी तरीके से उन ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनवाकर ट्रैक्टर को 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपयों में बेच देते हैं।
[ad_2]
गुरुग्राम में ट्रैक्टर चोरी मामले में 33 हजार रुपये इनामी अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार