
गिरफ्तारी की मांग पर अड़े किसान बालसमंद तहसील पर कब्जा जमा कर विरोध जताते हुए
– फोटो : Hisar
ख़बर सुनें
बालसमंद/आदमपुर। फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने वीरवार को पुलिस चौकी और तहसील कार्यालय पर कब्जा जमा दिया। आदमपुर में तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर विरोध जताया। बालसमंद पुलिस चौकी को अपने कब्जे में लेकर वहां टेंट लगा दिया। किसानों ने कहा जब तक गिरफ्तारी नहीं लेंगे तब तक चौकी पर भी डटे रहेंगे।
बालसमंद और आदमपुर तहसील के किसान पिछले करीब तीन महीने से वर्ष 2021 के कपास की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं। मुआवजे के लिए पिछले 36 दिनों से किसान बालसमंद तहसील कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। किसान अपने तय एलान के अनुसार वीरवार को सामूहिक गिरफ्तारियां देने पहुंचे। गिरफ्तार न करने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए बालसमंद चौकी को घेर लिया। गेट पर नारेबाजी करने के बाद पुलिस से सामना करते हुए चौकी के अंदर प्रवेश कर लिया। महिलाओं को आगे रखते हुए किसानों ने चौकी के अंदर टेंट गाड़ पक्का मोर्चा लगा दिया। किसानों ने एलान किया कि अब रात को भी चौकी के अंदर धरना देंगे। इस मौके पर सुरेंद्र आर्य, मास्टर सतबीर गढवाल, संदीप धीरणवास, विजय भांभू, कुलदीप पूनिया, राजेश लौरा, अनिल भादू, महेंद्र डूडी, बनवारी नहरा, प्रदीप ढाका मौजूद रहे। आदमपुर में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय में प्रवेश कर तहसीलदार की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
बालसमंद/आदमपुर। फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने वीरवार को पुलिस चौकी और तहसील कार्यालय पर कब्जा जमा दिया। आदमपुर में तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर विरोध जताया। बालसमंद पुलिस चौकी को अपने कब्जे में लेकर वहां टेंट लगा दिया। किसानों ने कहा जब तक गिरफ्तारी नहीं लेंगे तब तक चौकी पर भी डटे रहेंगे।
बालसमंद और आदमपुर तहसील के किसान पिछले करीब तीन महीने से वर्ष 2021 के कपास की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं। मुआवजे के लिए पिछले 36 दिनों से किसान बालसमंद तहसील कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। किसान अपने तय एलान के अनुसार वीरवार को सामूहिक गिरफ्तारियां देने पहुंचे। गिरफ्तार न करने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए बालसमंद चौकी को घेर लिया। गेट पर नारेबाजी करने के बाद पुलिस से सामना करते हुए चौकी के अंदर प्रवेश कर लिया। महिलाओं को आगे रखते हुए किसानों ने चौकी के अंदर टेंट गाड़ पक्का मोर्चा लगा दिया। किसानों ने एलान किया कि अब रात को भी चौकी के अंदर धरना देंगे। इस मौके पर सुरेंद्र आर्य, मास्टर सतबीर गढवाल, संदीप धीरणवास, विजय भांभू, कुलदीप पूनिया, राजेश लौरा, अनिल भादू, महेंद्र डूडी, बनवारी नहरा, प्रदीप ढाका मौजूद रहे। आदमपुर में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों ने तहसीलदार के कार्यालय में प्रवेश कर तहसीलदार की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया।
.