ख़बर सुनें
कैथल। गाड़ी से चोरी किए गए स्क्रैप प्लेट को खरीदने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान बबलैन जिला जींद निवासी रणबीर उर्फ रौनक के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप ने बताया कि मामले में थाना सदर पुलिस ने 11 जून को मोहनगढ़ छापड़ा जिला जींद निवासी अमन को गिरफ्तार करके 12 जून को न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से आरोपी का पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान अमन ने रणबीर को चोरी का माल बेचना कबूल किया।
प्रवक्ता ने बताया कि अनिल कुमार कैथल की शिकायत अनुसार उसकी गांव कठवाड़ के पास ढांड रोड पर विंडसर एलोय के नाम से फैक्ट्री है । इस फैक्ट्री में कच्चा माल गाड़ी में हांसी जिला हिसार से आता है। नौ जून को गाड़ी का ड्राइवर अमन गाड़ी को फैक्ट्री में लेकर आया तो गाड़ी के सामान का वजन कम मिला। शिकायतकर्ता ने गाड़ी से स्क्रैप चोरी का शक अमन पर जाहिर किया था। इस पर थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।
रिमांड के दौरान आरोपी अमन ने स्क्रैप सामान चोरी करके बबलैन जिला जींद निवासी रणबीर उर्फ रौनक को बेचना कबूल किया। पुलिस ने चोरी के माल के खरीददार रणबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ दौरान आरोपी रणबीर ने भी स्क्रैप खरीदना कबूल किया। आरोपी रणबीर से चोरीशुदा स्क्रैप बरामद किए गए। गहन पूछताछ के बाद आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कैथल। गाड़ी से चोरी किए गए स्क्रैप प्लेट को खरीदने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान बबलैन जिला जींद निवासी रणबीर उर्फ रौनक के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप ने बताया कि मामले में थाना सदर पुलिस ने 11 जून को मोहनगढ़ छापड़ा जिला जींद निवासी अमन को गिरफ्तार करके 12 जून को न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से आरोपी का पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान अमन ने रणबीर को चोरी का माल बेचना कबूल किया।
प्रवक्ता ने बताया कि अनिल कुमार कैथल की शिकायत अनुसार उसकी गांव कठवाड़ के पास ढांड रोड पर विंडसर एलोय के नाम से फैक्ट्री है । इस फैक्ट्री में कच्चा माल गाड़ी में हांसी जिला हिसार से आता है। नौ जून को गाड़ी का ड्राइवर अमन गाड़ी को फैक्ट्री में लेकर आया तो गाड़ी के सामान का वजन कम मिला। शिकायतकर्ता ने गाड़ी से स्क्रैप चोरी का शक अमन पर जाहिर किया था। इस पर थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई।
रिमांड के दौरान आरोपी अमन ने स्क्रैप सामान चोरी करके बबलैन जिला जींद निवासी रणबीर उर्फ रौनक को बेचना कबूल किया। पुलिस ने चोरी के माल के खरीददार रणबीर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ दौरान आरोपी रणबीर ने भी स्क्रैप खरीदना कबूल किया। आरोपी रणबीर से चोरीशुदा स्क्रैप बरामद किए गए। गहन पूछताछ के बाद आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
.